You are currently viewing JNU के बाद अब इस राज्य के कॉलेज ने फीस बढाए जाने को लेकर हंगामा, छात्राओं ने जमकर की तोड़फोड़

JNU के बाद अब इस राज्य के कॉलेज ने फीस बढाए जाने को लेकर हंगामा, छात्राओं ने जमकर की तोड़फोड़

कोलकाता: जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का आंदोलन खत्म नहीं हो रहा है। अब कोलकाता से खबर है कि एक कॉलेज में फीस बढ़ाए जाने को लेकर स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। कोलकाता के दक्षिणेश्वर के हीरालाल मजूमदार मेमोरियल वुमन्स कॉलेज में मंगलवार को छात्राओं ने फीस बढ़ोतरी को लेकर खूब हंगामा किया। यहां तक कि छात्राओं ने कॉलेज के भीतर तोड़फोड़ भी की। दरअसल, कॉलेज की सालाना फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्राएं प्रिंसिपल से मिलने पहुंचीं। प्रिंसिपल से उनकी झड़प हो गई और उन्होंने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।

छात्राओं का कहना है कि हर तीन महीने में कॉलेज की फीस बढ़ाई जा रही है। प्रिंसिपल ने छात्राओं के आरोप को गलत ठहराते हुए कहा कि पूरे साल की फीस एक साथ न लेकर तीन-तीन महीने के अंतराल पर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि फीस प्रॉस्पेक्टस में बताए अनुसार ही लिया जा रहा है। फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्राओं का आरोप सरासर गलत है। उधर, इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। तृणमूल के मंत्री मदन मित्र ने कहा कि इस मामले को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए। कॉलेज की प्रिंसिपल और छात्राओं के साथ बैठ कर इस विषय का हल निकला जाएगा।