You are currently viewing आखिर टूटा सब्र का बांध, कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे “यती नरसिंहानन्द सरस्वती”

आखिर टूटा सब्र का बांध, कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे “यती नरसिंहानन्द सरस्वती”

PLN गाजियाबाद: देश में दिनों दिन बढ़ रहे असन्तुलित जन संख्या विस्फ़ोट से चिंतित राष्ट्रवादियों द्वारा लंबे समय से कठोर जनसंख्या कानून की मांग की जा रही थी, परन्तु समाधान ना मिलने पर आहत एक वृद्ध और बीमार सन्त ने आमरण अनशन चालू किया है।

गाजियाबाद स्थित माँ डासना वाली शक्ति पीठ के महंत और अखिल भारतीय सन्त परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी जो काफी समय से भारत में चीन जैसे कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग करते आ रहे थे, परन्तु इस बारे में सरकार की चुप्पी को देखते हए उन्होंने गाजियाबाद स्थित अपने मठ में आमरण अनशन चालू कर दिया है।

           वीडियो अवश्य देखें…….

बतादें की “हम 2 हमारे 2” कानून के प्रबल पक्षधर, तेज तरार हिंदुत्व वादी यति नरसिंहानन्द जी अपनी नरसिंह वाणी के लिए विख्यात हैं। किसी भी चेनल पर हो रही धर्म सम्बन्धी डिवेट को इनके बिना अधूरा समझा जाता है। सन्त श्री आसारामजी बापू के प्रबल समर्थक इन यती जी को वर्तमान भारत का अशीन विराथू भी कहा जाता है। 1 नवम्बर 2018 से शुरू हुए आपके अनशन को समर्थन देने वालों का डासना शक्ती पीठ में पहुंचना चालू हो गया है। इन में कई साधू संतों सहित हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान कमलेश तिवारी और प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार सुरेश चव्हाणके भी शामिल हैं।

यहां ये देखना दिलचस्प होगा कि वर्तमान में जहां सभी राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम तुष्टिकरण की राह पर चल रही हैं तो क्या ये राष्ट्र हित वाला कानून “हम 2 हमारे 2” कानून बन भी पायेगा या नहीं ?

After all, “Yati Narasimhaanand Saraswati” sitting on hunger strike for the demand of a tough population control law,