You are currently viewing आम आदमी को झटका, मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दामों में की इतने रुपए की बढ़ोतरी

आम आदमी को झटका, मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दामों में की इतने रुपए की बढ़ोतरी

नई दिल्लीः मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार से दूध महंगा हो जाएगा। एक लीटर और आधा लीटर के दूध पैकेट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। मदर डेयरी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह बढ़ोतरी दूध की सभी वैरायटी पर किया गया है। बूथ पर मिलने वाले टोकन मिल्क से लेकर के फुल क्रीम, टोंड, डबल टोंड और गाय के दूध की कीमतों में यह इजाफा किया गया है। जहां आधा लीटर के पैकेट में एक रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है, वहीं एक लीटर पैकेट तीन रुपये तक महंगा मिलेगा।

मदर डेयरी के साथ-साथ अमूल ने भी अहमदाबाद, सौराष्‍ट्र, दिल्‍ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई, महाराष्‍ट्र में दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाने का फैसला लिया है, जो रविवार (15 दिसंबर) से ही लागू होगा। मदर डेयरी ने जिन नई दरों की घोषणा की है, उसमें टोकन मिल्‍क 40 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 42 लीटर प्रति लीटर हो जाएगा, जबकि पॉली पैक टोन्‍ड मिल्‍क की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर की बजाय अब 45 रुपये प्रति लीटर होगा। पॉली पैक फुल क्रीम दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जो अब 53 रुपये की बजाय 55 रुपये में मिलेगा।