You are currently viewing सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कीमत पहुंची 53,000 के पार, जानें नए भाव

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कीमत पहुंची 53,000 के पार, जानें नए भाव

 

नई दिल्ली: दुनियाभर में निवेश को लेकर फैली अनिश्चितता और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट के बीच सोने की कीमत हर दिन आसमान की नई बुलंदियों को छू रही है। इसके पीछे कारण ये है कि निवेशक जमकर सोने में निवेश कर रहे हैं क्योंकि सोना सुरक्षित निवेश माना जाता है। यही वजह है कि सोने और चांदी की अंतराष्ट्रीय कीमतों में जमकर उछाल देखने को मिल रहा है।

 

 

शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 53844 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है जो पिछले दिनों 50 हजार थी। दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बाद से सोने की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है।

 

MCX पर दोपहर 3 बजे अगस्त डिलिवरी वाला गोल्ड 512 रुपये की तेजी के साथ 53650 पर ट्रेड कर रहा है जबकि कारोबार के दौरान यह 53844 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था।

 

इससे पहले गुरुवार को सोना 53138 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। आज सुबह यह 53526 के स्तर पर खुला और 53844 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। सोने का न्यूनतम स्तर 53503 रुपए है।

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें