You are currently viewing दुनिया में एक ऐसी जगह जहां होती है कारों की खेती, जानिए इससे जुड़े दिलचस्प पहलू

दुनिया में एक ऐसी जगह जहां होती है कारों की खेती, जानिए इससे जुड़े दिलचस्प पहलू

नई दिल्ली: खेती का काम बड़ी मेहनत का है। लक्जरी कार चलाना शौक का काम है। ये शौक और मेहनत मिला कर कार की खेती का आइडिया निकल आए तो। पुराने आलू और धान की रोपाई तो देखी होगी गांवों में। लेकिन क्या कभी आपने कारों की खेती देखी है? जी हां, यह बात आपको थोड़ी अटपटी लगेगी लेकिन यह हकीकत है। आज हम आपको अमेरिका के नेवादा में गोल्डफीड नामक पहाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक शख्स ने कारों की खेती कर नया कारनामा किया।

1

साल 2011 में माइकल मार्क रिप्पी नामक शख्स ने इस जमीन पर कारों को रखने का काम किया। यह शख्स कारों को रिसाइकल करता है। इस काम में उनके साथ कैड सॉर्ग भी शामिल हो गए। इस खेत का नाम द इंटरनेशनल कार फॉरेस्ट ऑफ द लास्ट चर्च रखा गया।

2

अब उनके इस खेत में 40 से भी ज्यादा छोटी बड़ी कारें और ट्रक रेत में खड़ी हुई नजर आती हैं। यह सभी कारें जमीन के अंदर धंसी हुई हैं। इन्हें कारों को दूर से देखने पर लगता है जैसे कि जमीन के अंदर कारों की फसल ऊगी हो। रेत में धंसी हुई खड़ी रंग-बिरंगी गाड़ियों और उनमें लगी शानदार लाइट्स की वजह से ये जगह बेहद खूबसूरत नज़र आती है।

3