You are currently viewing बेटी की शादी ने लिए तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को भेजा निमंत्रण, मिला ये जवाब

बेटी की शादी ने लिए तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को भेजा निमंत्रण, मिला ये जवाब

चेन्‍नई: तमिलनाडु में रहने वाले पूर्व मेडिकल रिसर्चर और सुपरवाइजर टीएस राजशेखरन ने अपनी बेटी राजश्री की शादी के लिए अपने रिश्तेदारों के अलावा पीएम मोदी को भी निमंत्रण भेजा है। उनकी बेटा का विवाह 11 सितंबर को हो रहा है। निमंत्रण तो उन्होंने भेज दिया लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पीएमओ की ओर से कोई जवाब मिलेगा।

Image result for /pm-narendra-modi-invites-by-tamil-nadu-man

लेकिन पिछले शनिवार 7 सितंबर को इस निमंत्रण पर परिवार को पीएम मोदी की ओर से एक पत्र मिला। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लिखा था, इस पवित्र और पावन मौके पर बुलाने के लिए धन्‍यवाद. ये जानकर बहुत खुशी हुई कि आपकी बेटी राजश्री की शादी डॉ. सुदर्शन के साथ हो रही है। इस पत्र में वर और वधु को उनके दांपत्‍य जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि दोनों का जीवन मंगलमय हो और उन्‍हें ढेरों खुशियां मिलें।

Image result for /pm-narendra-modi-invites-by-tamil-nadu-man

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मिले इस पत्र को अब ये परिवार फ्रेम कराकर रखना चाहता है। परिवार का कहना है कि उन्‍हें इस बात का पता था कि प्रधानमंत्री के पहले से ही कार्यक्रम तय होते हैं। उनका आना तो यहां पर संभव नहीं होता। लेकिन उन्‍होंने हमारे लिए पत्र भेजा, ये किसी अचंभे से कम नहीं है।