You are currently viewing गुजरात के वडोदरा में गिरी जर्जर इमारत, कई मजदूर मलबे मे दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें मौके की तस्वीरें

गुजरात के वडोदरा में गिरी जर्जर इमारत, कई मजदूर मलबे मे दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें मौके की तस्वीरें

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में एक जर्जर इमारत के गिरने की खबर है जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब छानी जकातकट्टा इलाके में जर्जर इमारत को गिराने का काम चल रहा था। \

Image result for building collapsed in gujrat vadodra
नगर निगम के द्वारा मकान गिराने का काम चल रहा था। अचानक मकान भरभराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि मलबे में कई मजदूर दब गए हैं।

Image result for building collapsed in gujrat vadodra

फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे को हटाया जा रहा है। मलबे से मजदूरों को निकालने का काम जारी है।

Image result for building collapsed in gujrat vadodra
बता दें, इससे पहले गुजरात के नडियाड शहर के प्रगति नगर इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। इमारत को पहले ही ख़तरनाक घोषित कर खाली करने को कहा गया था। लेकिन तेज बारिश की वजह से लोग इमारत खाली कर पाते कि उसके पहले ही वह ढह गई। गुजरात स्थित अहमदाबाद में एक तीन मंजिला इमरात गिर गई थी। मौके पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया था। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग मलबे के अंदर दब गए थे।

Image result for building collapsed in gujrat vadodra