You are currently viewing पंजाब में कोरोना से मरने वाले व्यक्ति का 2 वर्षीय पोता भी अब कोरोना की चपेट में, मरीजों की संख्या हुई 23

पंजाब में कोरोना से मरने वाले व्यक्ति का 2 वर्षीय पोता भी अब कोरोना की चपेट में, मरीजों की संख्या हुई 23

चंडीगढ़: नवांशहर में कोरोना के कारण 72 वर्षीय बलदेव सिंह बलदेव सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद रविवार को उनके परिवार के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, अब इसकी चपेट में बलदेव सिंह का 2 वर्षीय पोता भी आ गया है। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृतक ने श्री आनंदपुर साहिब में होले-मोहल्ले और गांव पठलावा में हुए धार्मिक समारोह में भी शिरकत की थी। अभी तक की जानकारी के अनुसार, नवांशहर में 15, मोहाली में 5, अमृतसर में 2, गढ़शंकर में 1 कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज सामने आए है। पंजाब की मरीजों की संख्या 23 तक पहुंच गई है।

बता करें देश की तों कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, मरीजों की संख्या 415 के करीब पहुंच गई है। जिनमें से 374 मरीज भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देश भर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं।