You are currently viewing 96 वर्ष की दादी ने 98% अंक लाकर रच डाला इतिहास, शिक्षा मंत्री ने लैपटॉप देकर किया सम्मानित

96 वर्ष की दादी ने 98% अंक लाकर रच डाला इतिहास, शिक्षा मंत्री ने लैपटॉप देकर किया सम्मानित

केरल में साक्षरता परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लेकर टॉप करने वाली शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 96 साल की दादी कार्त्यायनी अम्मा को केरल सरकार ने सम्मान के तौर पर एक लैपटॉप दिया है। कुछ ही दिन पहले कार्त्यायनी अम्मा ने कम्प्यूटर सीखने की इच्छा जतायी थी।

सरकार द्वारा संचालित केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की प्रमुख पहल ‘अक्षरालक्ष्यम कार्यक्रम में अम्मा न केवल सबसे उम्रदराज प्रतिभागी थीं बल्कि उन्होंने 100 में से 98 नंबर लाकर शीर्ष स्थान भी हासिल किया। इस उपलब्धि के लिये सराहना के तौर पर राज्य के शिक्षा मंत्री सी. रवीन्द्रनाथ ने बुधवार को अलपुझा जिले के चेप्पड़ गांव में अम्मा के घर जाकर उन्हें एक नया लैपटॉप दिया।