You are currently viewing न्‍यूजीलैंडः क्राइस्टचर्च शहर में आतंकी हमले के बाद 9 भारतीय लापता, अब तक 49 लोगों की मौत

न्‍यूजीलैंडः क्राइस्टचर्च शहर में आतंकी हमले के बाद 9 भारतीय लापता, अब तक 49 लोगों की मौत

क्राइस्टचर्चः न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में बंदूकधारियों ने आज अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 49 लोगों की हत्या कर दी। हमलावर श्वेत बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। इस बीच खबर है कि इस हमले के बाद 9 भारतीय लोग लापता हो गए हैं। न्यूजीलैंड में भारतीय राजनयिक ने इसकी जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्राइस्टचर्च के पुलिस आयुक्त माइक बुश ने गोलीबारी को ‘घृणास्पद’ हमला बताते हुए कहा कि हैगले पार्क के पास स्थित अल नूर मस्जिद में सात और लिनवुड एवेन्यू मस्जिद में 41 लोगों की मौत हुई है। इस हमले में मुख्य हमलावर की पहचान 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट के रूप में हुई है। मुख्य हमलावर ने इस कायराना हमले की फेसबुक पर लाइवस्ट्रीमिंग भी की थी।

प्रधानमंत्री ने इस हत्याकांड को ‘न्यूजीलैंड के इतिहास का सबसे काला दिन’ और ‘अभूतपूर्व’ स्थिति बताया है। हमलावरों में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक था। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संदिग्ध हमलावर को ‘चरमपंथी दक्षिणपंथी हिंसक आतंकवादी’ बताया है।