You are currently viewing मुंबई में बारिश से टूटा 65 साल पुराना रिकॉर्ड, स्कूल-कॉलेज बंद, रेड अलर्ट जारी

मुंबई में बारिश से टूटा 65 साल पुराना रिकॉर्ड, स्कूल-कॉलेज बंद, रेड अलर्ट जारी

मुंबई: मुंबई में हो रही मुसलाधार बारिश के चलते देश की आर्थिक राजधानी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में आज मुंबई के अलावा ठाणे और कोंकण में स्‍कूल और कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की गई है।

Image result for heavy rain in mumbai

इसके अलावा स्‍थानीय प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है। सितंबर महीने के पहले 18 दिनों में ही बारिश ने 65 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सांताक्रूज ऑब्‍जर्वेटरी ने बुधवार तक मुंबई में 921.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। पिछला रिकॉर्ड 920 एमएम (वर्ष 1954) का था।

Image result for heavy rain in mumbai

मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए मुंबई के लिए रेड और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पालघर इलाके में काफी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में इन इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने के साथ ही यातायात व्‍यवस्‍था के चरमराने की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में अगले 48 घंटों में मध्‍य महाराष्‍ट्र और उत्‍तरी कोंकण इलाके में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी गई है।