You are currently viewing अमृतसर में कोरोना वायरस से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, शव लेने से परिवार ने किया इनकार, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

अमृतसर में कोरोना वायरस से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, शव लेने से परिवार ने किया इनकार, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

अमृतसर: अमृतसर में एक निजी अस्पताल में 65 वर्षीय नगर निगम के पूर्व अतिरिक्त कमिशनर (टैकनिकल) जसविंद्र सिंह की सोमवार को कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। मौत के बाद परिवार ने लाश लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों की हिदायतों पर एसडीएम श्री विकास हीरा, एसीपी जसप्रीत सिंह, तहसीलदार अर्चना, एसएचओ गुरिन्दर सिंह और अन्य अधिकारियों ने बाबा शहीद शमशान घाट में प्रातःकाल का अंतिम संस्कार करवाया।

इस मौके पर पटवारियों और अमृतसर नगर निगम के कर्मचारियों की तरफ से अर्थी को कंधा देने से लेकर मुख्यागिन देने तक सारी रस्में निभाई गई। अरदास के लिए ग्रंथी सिंह का प्रंबंध भी तहसीलदार अर्चना की तरफ से गुरुद्वारा साहिब से करवाया गया। श्री विकास हीरा एस. डीएम अमृतसर 1 ने बताया कि पहले उन्होंने शव लेने के लिए परिवार के साथ सम्पर्क साधा था, परन्तु उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जसविंदर सिंह की बेटी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है और उसने भी शव लेने के लिए हामी नहीं भरी। यहां तक कि परिवार का कोई मैंबर शमशान घाट तक नहीं आया।