You are currently viewing जालंधर में 5 मौतें. लुधियाना 203, अमृतसर 44, मोगा 45 और कपूरथला में मिले 35 नए कोरोना Positive केस

जालंधर में 5 मौतें. लुधियाना 203, अमृतसर 44, मोगा 45 और कपूरथला में मिले 35 नए कोरोना Positive केस

 

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढोतरी जारी है। शनिवार को जालंधर में 87 केस और पांच लोगों की मौत के बाद अमृतसर में 44 नए मामले सामने आए है जबकि कपूरथला में 35 नए मामलों की पुष्टि हुई है। मोगा में पहली बार एक दिन में 45 नए केस सामने आए है। इसके अलावा लुधियाना में  कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। जिले में आज 200 से भी ज्यादा नए केस सामने आए है जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है। 

 

 

 

 

अमृतसर में 44 नए केस, दो की मौत
अमृतसर में आज 44 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब कुल जिले में 1903 केस हो गए हैं और कुल 80 मौतें हो गई हैं। आज भी दो मौतें रिकार्ड हुई हैं।

 

 

लुधियाना में 203 पॉजीटिव केस, 10 मौतें
लुधियाना में कोरोना अपने पांव पसारता ही जा रहा है। सिविल सर्जन डा. राजेश बगगा ने बताया कि जिले में आज कोरोना वायरस के 203 पाजीटिव मरीज मिले है जिसमें जिला लुधियाना से संंबंधित 193 मरीज व अन्य जिले/राज्य के 10 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आज इस महामारी से पीडि़त 10 मरीजों की मौत हो गई है। इसमें जिला लुधियाना के 9 व एक कपूरथला निवासी था।

 

 

कपूरथला में कोरोना के 35 नए मामले
जिला कपूरथला में कोरोना पॉजिटिव के आज 35 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें से 19 मरीज फगवाड़ा के साथ संबंधित, 12 कपूरथला के साथ संबंधित और 1 मरीज बेगोवाल के साथ संबंधित है, 2 मरीज नडाला, 1 बूलपुर के साथ संबंधित है जबकि 305 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

 

 

पहली बार मोगा में सामने आए 45 नए मामले
आज मोगा में कोरोना का बम फूटा है और एक ही दिन में 45 नये मामले सामने आ गए हैं। जिला मोगा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 374 हो गई है और अब तक पांच मौतें हुई हैं। गौरतलब है कि मोगा में एक ही दिन में इतने केस आने का यह पहला मामला है।

 

 

100% आयुर्वेदिक इस प्रोडक्ट से 2 महीने में कम हुआ 15 kg भार – देखें Video

✅ No Side Effects
♦️भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा ◆ Certified ◆

? Slim हो चुकी लड़की की मोटेपन की तस्वीरें देखकर चोंक जाएंगे आप