You are currently viewing 400 कैमिस्ट शॉप्स बंद कर नगर निगम के खिलाफ MLA बेरी समेत धरने पर बैठे दुकानदार.देखें तस्वीरें

400 कैमिस्ट शॉप्स बंद कर नगर निगम के खिलाफ MLA बेरी समेत धरने पर बैठे दुकानदार.देखें तस्वीरें

जालंधर : पटेल अस्पताल तथा दिलकुशा मार्केट के विवाद में नगर निगम प्रशासन की नालायकी से खफा होकर जहां दिलकुशा मार्केट के करीब 400 से ज्यादा दुकानदार दुकानें बंद करके ओल्ड जीटी रोड पर धरना लगाकर बैठे हैं  वहीं इस दुकानदारों का साथ देने के लिए सेंट्रल हल्के से विधायक रजिंदर बेरी भी धरने में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

बता दें कि कल दोपहर नगर निगम  के  जेई अवतार सिंह पटेल अस्पताल द्वारा कथित सरकारी रास्ते को बंद करके दीवार की गई थी उसे तोड़ने के लिए डिच मशीन लेकर पहुंचे थे मगर 2 घंटे तक कोई कार्यवाही ना होते देख दिलकुशा मार्केट के दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त हो चुका था इसके चलते आज सुबह ही दुकानदारों ने श्री राम चौक से ज्योति चौक की तरफ जाने वाली ओल्ड जीटी रोड पर दुकान में बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है

दुकानदारों का आरोप है कि पटेल अस्पताल द्वारा धक्के सही करके सरकारी सड़कों पर कब्जे किए जा रहे हैं जिसमें नगर निगम कोई कार्यवाही नहीं कर रहा दिलकुशा मार्केट प्रधान रिशु वर्मा ने कहा कि तब तक नहीं जब तक नगर निगम अपनी जिम्मेदारी समझ कर पटेल द्वारा की गई दीवार का मलबा नहीं उठाता तथा सरकारी रास्ते को बहाल नहीं किया जाता