You are currently viewing HMV में फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम का द्वितीय दिवस

HMV में फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम का द्वितीय दिवस

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के उत्साहवर्धक दिशा-निर्देशन अधीन आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम विषय-दृश्य एवं प्रदर्शनी कला के द्वितीय दिवस का विलक्षणात्मक आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित कर एवं संस्था की परम्परानुसार डी.ए.वी. गान से द्वितीय दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वरूप डा. मोनिका सिक्का (एसोसिएट प्रोफैसर, डिपार्टमैन्ट आफ टैक्सटाइल, एन.आई.टी. जालन्धर) एवं श्री अमित यूसफ (दैनिक भास्कर आर्टिस्ट) का प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी द्वारा प्लान्टर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस कार्यक्रम का द्वितीय दिवस ‘अभिव्यक्ति’ उपनाम को समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन भी हमारे ज्ञान में अभिवृद्धि कर हमें उत्तमत्ता प्रदान करने में सक्षम रहेगा। उन्होंने द्वितीय दिवस की सफलता हेतु विभागयी सदस्यों को शुभाशीष दिया।

मुख्य अतिथि डॉ. मोनिका सिक्का ने ‘नवोन्मेष वस्त्र उद्योग’ विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए फैशन डिकााइननिंग, टैक्सटाइल डिकााईनिंग, इन्टीरियल डिकााइनिंग पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने विश्व भर में प्रयुक्त वस््त्रों के बारे में चर्चा करते हुए टैक इन्फ्यूजड विपरब्रल्स, सैन्सर टैक्सटाईल, मैडीकल टैक्सटाईल, इनोवेशन टैक्सटाइल एवं रंग परिवर्तित टैक्सटाईल के बारे में अमूल्य ज्ञान प्रदान कर सभागार को लाभान्वित किया।

श्री अमित यूसफ ने प्रथम सत्र के ‘रंगों का मिजाज’ विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए संगीत एवं चित्रकला के घनिष्ठ सम्बन्ध के बारे में बताया कि जिस प्रकार सुर, राग, संगीत, कलाकार के भावों को संगीत द्वारा व्यक्त करता है, वैसे ही एक चित्रकार कैन्वस पर अपने भावों को उतारता है। उन्होने लाईव प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया। अपने द्वितीय सत्र में उन्होंने ‘फ्लोईंग सिल्हूट्स’ विषय पर चर्चा करते हुए संगीत एवं नृत्यकला को फैशन चित्रण से संयुक्त कर मनोरंजनात्मक ढंग से अपने विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

समग्रत: द्वितीय दिवस पूर्णत: डिकााईनिंग को समर्पित रहा्। समस्त प्रतिभागियों एवं छात्राओं ने अत्यधिक ज्ञानार्जन कर इसे अपनी शिक्षण पद्धति में प्रयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम कन्वीनर डॉ. राखी मेहता एवं को-कन्वीनर डॉ. पूजा मिन्हास ने समग्र उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्था का टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।