You are currently viewing लुधियाना में 296, कपूरथला में 25, मोहाली 95, अमृतसर 111 और पठानकोट में 25 नए कोरोना केस, 13 लोगों की मौत

लुधियाना में 296, कपूरथला में 25, मोहाली 95, अमृतसर 111 और पठानकोट में 25 नए कोरोना केस, 13 लोगों की मौत

 

 

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि जारी है। आज सबसे ज्यादा मामले लुधियाना में सामने आए है। इसके साथ ही यहां आज 10 लोगों ने दम तोड़ दिया है। लुधियाना के अलावा कपूरथला, मोहाली, अमृतसर और पठानकोट की डिटेल नीचे पढ़ें-

लुधियाना में 296 नए मामले, 10 लोगों की मौत
लुधियाना में 296 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद लुधियाना में मरीजों का कुल आंकड़ा 4808 तक पहुंच गया। बता दें कि आज लुधियाने में कोरोना वायरस की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई है और अब तक कुल 158 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि लुधियाना में अब 1683 एक्टिव केस हैं।

 

 

कपूरथला में 25 नए केस
कपूरथला में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए है जिनमें सात फगवाड़ा, एक टिब्बा, 13 कपूरथला के नजदीकी गांवों के, 2 ढिलवां और दो मामले बेगोवाल से संबंधित हैं। जबकि 286 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।

मोहाली में कोरोना के 95 नए केस, 1 की मौत
मोहाली में कोरोना का कहर जारी है। आज यहां कोरोना के 95 नए मामले सामने आए है और वहीं आज 1 मरीज़ की कोरोना से मौत भी हो गई है। शहर में अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों का कुल आंकड़ा 1,264 हो गया है। बता दें कि अब तक 674 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। फिलहाल मोहाली में केवल 571 एक्टिव केस हैं।

 

 

अमृतसर में कोरोना के 111 नए मामले, आज 2 लोगों की मौत
अमृतसर में कोरोना मरोजों की गिनती एक बार फिर बढ़ गई है। आज अमृतसर में कोरोना के 111 नए मामले सामने आए है और आज 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है। अमृतसर में अब तक कोरोना से 92 लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों का कुल आंकड़ा 2307 हो गया है। बता दें कि अब तक 1720 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। फिलहाल अमृतसर में केवल 495 एक्टिव केस हैं।

 

 


पठानकोट में 25 नए मरीज, कुल आंकड़ा 550 के पार
पठानकोट में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक फिर बढ़ता जा रहा है। पठानकोट में कोरोना के 25 नए मरीजो की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल आंकड़ा 550 के पार पहुंच गया है। पठानकोट में एक्टिव केस 197 हैं , 341 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं। बता दें कि पठानकोट में अब तक कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें