You are currently viewing लुधियाना में 243, कपूरथला 16, अमृतसर 53 और बरनाला में 61 लोगों को हुआ कोरोना, 10 लोगों ने गवाईं जान

लुधियाना में 243, कपूरथला 16, अमृतसर 53 और बरनाला में 61 लोगों को हुआ कोरोना, 10 लोगों ने गवाईं जान

 

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि जारी है। लुधियाना में आज 243 नए कोरोना मरीज सामने आए है। इसके अलावा कपूरथला में 16, अमृतसर में 53 और बरनाला में 61 नए केस आज मिले है। लगातार मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि ने सेहत विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है…

 

 

लुधियाना में 243 नए केस, 7 लोगों की मौत
लुधियाना में कोरोना मरीजों की आंकड़ा हर रोज़ बढ़ता जा रहा है। लुधियाना में आज कोरोना के 243 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके साथ ही आज लुधियाना में 7 लोगों की मौत भी हुई है। नए केस आने के बाद लुधियाना में कुल पॉजिटिव केस 5767 हो गए हैं और अब तक 194 लोगों की मौत कोरोना से हो गई हैं। बता दें कि अभी लुधियाना में 1699 केस एक्टिव हैं और 3871मरीज ठीक होकर घर भी पहुंच गए हैं।

 

 

कपूरथला में 16 नए मामले आए सामने
जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 13 कपूरथला, 1 फगवाड़ा और 2 टिब्बा के मरीज शामिल हैं। वहीं 220 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

 

 

अमृतसर में आज कोरोना के 53 नए केस, 3 की मौत
अमृतसर से आज कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं, 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राहत की खबर यह है कि अबतक 1957 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। अब यहां मरीजों की कुल संख्या 2574 है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 514 है और 101 लोगों की मौत हो चुकी है।

बरनाला में 61 नए मामले
बरनाला में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। दरअसल जिले से कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 32 केस बरनाला जेल से हैं। बरनाला जेल में बंद कैदी व अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा 20 बरनाला सिटी से, धनौला से 3 और तपा से 6 केस सामने आए हैं। यहां अब एक्टिव केसों की संख्या 398 हो गई है, जबकि 136 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। बता दें कि, रोजाना केस सामने आने से लोगों में सहम का माहौल है।

 

 

 

?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा

◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??