You are currently viewing 24 घंटे में 24 हज़ार 248 नए केस. 425 लोगों की मौत. रूस को पछाड़ कर तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, कुल केस करीब 7 लाख

24 घंटे में 24 हज़ार 248 नए केस. 425 लोगों की मौत. रूस को पछाड़ कर तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, कुल केस करीब 7 लाख

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तीसरे स्‍थान पर रविवार को पहुंच चुके भारत में आज सोमवार तक पिछले 24 घंटे में 24 हज़ार नए केस दर्ज हुए हैं और 425 कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

 

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 7 लाख के करीब पहुंच गए हैं. अभी तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 19,693 मरीजों की मौत हो चुकी है!

 

 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हुई है. COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,97,413 है, जिसमें 2,53,287 सक्रिय मामले, 4,24,433 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके हैं और 19,693 मौतें शामिल हैं.

प्रथम स्‍थान: अमेरिका- 29,54,999

 दूसरा स्‍थान: ब्राजील- 15,78,376

तीसरा स्‍थान: भारत- 6,90,349

चौथा स्‍थान: रूस – कुल केस 6,81,251

 

 

*☕ आओ जानें i-Coffee के बारे 50 जरूरी बातें – शुगर के मरीज अवश्य देखें Video-☕*

90561 – 90161

*【1】क्यों लें शुगर के मरीज ” i Coffee☕ “*

*【2】क्या क्या फायदें होंगे ” i Coffee ” पीने से, ये क्यों है बहुत ही ज्यादा असरकारक*

*【3】वैज्ञानिकों व डॉक्टरों ने किन किन जड़ीबूटियों से तैयार की है यह आयुर्वेदिक ” i Coffee “*

*【4】☕ i Coffee पीने वालों को नही होता किसी भी तरह का कोई भी साइड इफ़ेक्ट – जानें क्यों*

*【5】कुछ ही दिनों में मरीजों की क्यों और कैसे कंट्रोल हो रही है 10-20 वर्ष पुरानी शुगर*

*☕आओ जानें – देखें Video☕*