You are currently viewing 2 PM- LIVE UPDATE -पंजाब में अब तक 3 लोगोें की हत्या 20 लहूलुहान, पंजाब में 2 बजेे तक 37.89 % मतदान,जालंधर में 36.44% मतदान
Lok Sabha elections: killing 3 people till now, polling 37.89 percent till 2 pm

2 PM- LIVE UPDATE -पंजाब में अब तक 3 लोगोें की हत्या 20 लहूलुहान, पंजाब में 2 बजेे तक 37.89 % मतदान,जालंधर में 36.44% मतदान

जालंधरः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान रविवार सुबह 7 बजे से पंजाब की 13 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर 2 बजे तक प्रदेश में 37.89 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसी बीच बठिंडा और खडूर साहिब में दो घटनाओं में तीन लोगोें की हत्या कर दी गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग पंजाबभर में विभिन्न हिंसक घटनाओं में घायल भी हैं। प्रदेश में कुल 278 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सनी देओल की एंट्री के गुरदासपुर सीट पर सबकी नजर है। गुरदासपुर, बठिंडा, फिरोजपुर और संगरूर सीटों पर पार्टियों के राज्य प्रमुख खुद उम्मीदवार हैं। वहीं, दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर व हरदीप सिंह पुरी भी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा पटियाला सीट पर खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर की वजह से उनकी साख भी दांव पर लगी है।

पंजाब-37.89 प्रतिशत मतदान। गुरदासपुर-39.75, अमृतसर-32.50, खडूर साहिब-35.04, जालंधर-36.44, होशियारपुर-36.59, आनंदपुर साहिब-37.15, लुधियाना-35.64, फतेहगढ़ साहिब-36.89, फरीदकोट-35.19, फिरोजपुर-41.05, बठिंडा-39.69, संगरूर-42.41 और पटियाला-43.62 प्रतिशत रहा। डे बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में कांग्रेस देहाती प्रधान खुशबाज सिंह की गालियों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई और उसने गोली चला दी। इस घटना में लोग मारे गए, वहीं गुस्साए लोगों ने कांग्रेस का बूथ तोड़ डाला। कुर्सियां उठा-उठाकर मारी। भड़के लोग धरने पर भी बैठ गए। मौके पर आईजी डीआईजी और पुलिस पर पहुंच चुकी है, मामला तनावपूर्ण।