You are currently viewing पंजाब में 16 Positive तब्लीगी: 125 की रिपोर्ट का इंतजार, 599 ट्रेसड, 40 अंडरग्राउंड- पढ़ें पूरी जानकारी

पंजाब में 16 Positive तब्लीगी: 125 की रिपोर्ट का इंतजार, 599 ट्रेसड, 40 अंडरग्राउंड- पढ़ें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ः वैश्विक महामारी से जूझ रहे पंजाब में संक्रमित मामलों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है तथा आज तक यह संख्या 99 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की आज शाम जारी बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन के मुताबिक अब तक संदिग्धों की संख्या 2559,नेगेटिव लोगों की संख्या 2204,ठीक हुए मरीजों की संख्या 14 है तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 77 है। दो मरीज गंभीर हालत में हैं। अब तक कोरोना से राज्य में कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे लोगों में 16 शख्स पॉजिटिव पाए गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक सरकार ने 599 केस ट्रेस कर लिए है जिसमें से 482 लोगों का पता लगाया जा चुका है। इनमें 430 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। 16 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 289 लोग नेगिटिव पाए गए है। 125 लोगों की कोरोना रिपोर्ट का अभी इंतजार है। इनमें अभी 40 लोग अंडरग्राउंड हो गए है जिनका पता लगाया जाना बाकी है।