You are currently viewing 14 किमी. नंगे पैर चलकर सिद्धि विनायक पहुंचीं स्मृति ईरानी , कहा- यह भगवान की इच्छा
14km Siddhi Vinayak, walking with bare feet, reached the memory of Irani, said - this is God's will

14 किमी. नंगे पैर चलकर सिद्धि विनायक पहुंचीं स्मृति ईरानी , कहा- यह भगवान की इच्छा

मुंबईः स्मृति ईरानी सोमवार देर रात अपने घर से 14 किलोमीटर तक पैदल चलकर मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं। इस दौरान स्मृति के साथ उनकी दोस्त और फिल्म निर्माता एकता कपूर भी थीं। स्मृति ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी संसदीय सीट पर चुनाव हराया है। एकता ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कहती दिख रही हैं, “हम सिद्धि विनायक के पास जा रहे हैं और वह बिना जूतों के चल रही हैं। 14 किलोमीटर तक बिना जूतों के। स्मृति पर विश्वास नहीं हो रहा। यह भगवान की इच्छा है। चलो।”


एकता ने दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की। इसे दोनों ने 14 किमी. पैदल चलने के बाद मंदिर में लिया है। एकता ने लिखा, “14 किलोमीटर चलकर सिद्धिविनायक पहुंचने के बाद की चमक।” इस पर स्मृति ने जवाब दिया- भगवान की इच्छा है। भगवान दयालु हैं।एकता ने स्मृति को जीत की बधाई देते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। एकता ने लिखा था, “रिश्तों के रूप बदलते हैं। नए-नए सांचे में ढलते हैं। एक पीढ़ी आती है, एक पीढ़ी जाती है…बनती कहानी नई।”