You are currently viewing HMV की 10 छात्राएं काम्पैक्ट डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में चयनित

HMV की 10 छात्राएं काम्पैक्ट डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में चयनित

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर की बी.एस.सी. बायोटैक्नालोजी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने दिनांक 11-02-19 को आयोजित कैंपस प्लेसमैंट में कॉम्पैक्ट डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में स्थान प्राप्त किया, जिसमें 30 छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से 10 छात्राओं को चुना गया।

इनमें कु. आकृति, रविका, कीरत, सुरभि, स्नेहा, रूबीना, लक्ष्मी, यशिका, भानुप्रिया और मोनिका को उनके व्यवसायिक बायोटैक्नालोजी कौशल, संवाद कौशल के आधार पर चयनित किया गया। यह छात्राएं 3 लाख सालाना वेतन प्राप्त करने में सक्षम बनेगी। प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने चयनित छात्राओं को उनकी सफलता प्राप्ति हेतु हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्राओं को उनके आगमी व्यवसायिक प्रयासों में उन्नति प्राप्ति हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सैल के इंचार्ज गुल्लागांग, सुमित शर्मा और डॉ. जतिन्दर भी उपस्थित थे।