You are currently viewing सेंट सोल्जर के 32 स्कूलों में अब आप के बच्चें होंगे पहले से भी ज़्यादा सुरक्षित,चेयरमैन अनिल चोपड़ा और प्रिंस चोपड़ा ने प्रिंसिपल्स को दिए ये नए आदेश

सेंट सोल्जर के 32 स्कूलों में अब आप के बच्चें होंगे पहले से भी ज़्यादा सुरक्षित,चेयरमैन अनिल चोपड़ा और प्रिंस चोपड़ा ने प्रिंसिपल्स को दिए ये नए आदेश


जालंधर: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा अपने सभी स्कूलों में छात्रों की परीक्षा के लिए और सुरक्षा प्रबंधों की चेकिंग, सख्ती से उनको लागू करने और स्पैशल स्कूल सेफ्टी कमेटी बनाने जैसे कदम उठाने के लिए मीटिंग बुलाई गई।

ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा और सेंट सोल्जर के 32 स्कूल्ज के प्रिंसिपल्स इस मीटिंग में उपस्थित हुए। छात्रों के आ रहे बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करवाने और उन्हें परीक्षा अच्छे से देने के लिए प्रोहाहित करने और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को ओर पुख्ता बनाने के लिए श्री चोपड़ा ने सभी प्रिंसिपल्स को नए आदेश जारी किये जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल, स्टाफ मेंबर्स, दर्जाचार कर्मचारियों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी अपनी ड्यूटीयस निभाने को कहा। खास कर दर्जाचार कर्मचारी जैसे ड्राइवर्स, कंडक्टर, माली, सिक्योरिटी गार्ड की स्कूल और पुलिस द्वारा करैक्टर वेरिफिकेशन, कंटीन वेंडर की वेरिफिकेशन, नर्सरी विंग में बाथरूम और दूसरे हिडनएरिया में किसी आया के बिना ना जाना, बाथरूम के बाहर सफाई कर्मचारी का रहना, फिजिकल एजुकेशन के अध्यापकों द्वारा समय समय पर पुरे स्कूल का राउंड लगाते रहना, ड्राइवर्स द्वारा बस में आने और जाने वाले छात्रों की पूरी अटेंडेंस रोज़ाना प्रिंसिपल को सौंपना, अध्यापकों द्वारा यह यकीनी बनाना की बच्चा घर वापिस जाने के लिए अपनी स्कूल बस में बैठ चूका है, छात्र को किसी अनजान व्यक्ति के साथ छुट्टी ना देना, क्लासरूम, बरमदे और सभी गेट्स पर हर समय सीसीटीवी कैमरे का होना आदि को पास करते हुए श्री चोपड़ा ने सख्ती से स्कूलों में लागू करने को कहा। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि पेरेंट्स स्कूल प्रबधकों पर इतना विश्वाश कर हमरे पास भेजते हैं तो उनकी सुरक्षा के लिए हम भी सख्त से सख्त कदम उठेंगे।