You are currently viewing सेंट सोल्जर के सभी डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स और स्टाफ मेंबर्स का सराहनीय कार्य, अपनी एक दिन की सैलरी एकत्रित कर समाज सेवा में भेंट किये 5 लाख रुपये

सेंट सोल्जर के सभी डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स और स्टाफ मेंबर्स का सराहनीय कार्य, अपनी एक दिन की सैलरी एकत्रित कर समाज सेवा में भेंट किये 5 लाख रुपये

सेंट सोल्जर के सभी डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स और स्टाफ मेंबर्स का सराहनीय कार्य, अपनी एक दिन की सैलरी एकत्रित कर समाज सेवा में भेंट किये 5 लाख रुपये

जालंधर, 11 मार्च :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा पुलवामा के शहीदों के परिवारों, पिंगलाघर, अंध विद्यालय, अपाहिज आश्रम, कुष्ट आश्रम, नारी निकेतन के बच्चों, बड़ों की मदद के लिए पुलवामा के शहीदों को समर्पित “साँझां प्यार दियां” सीज़न-9 सेंट सोल्जर कैंपस जालंधर-अमृतसर के पास में करवाया गया ।

जिसमें इन संस्थाओं को सभी डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स और स्टाफ मेंबर्स द्वारा एक दिन की सैलरी एकत्रित कर 5 लाख रूपये की राशि चैक के रूप में भेंट की गई।

सी.आर.पी.एफ जालंधर के डी आई जी पी श्री दर्शन लाल गोला, डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंदर कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यकम्र का आगाज सी.आर.पी.एफ जालंधर के डी आई जी पी श्री दर्शन लाल गोला, डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंदर कुमार शर्मा, चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा, सुनील चोपड़ा, श्रीमती सुषमा चोपड़ा, श्रीमती ऋतू चोपड़ा, श्रीमती प्रीतिका चोपड़ा, और गुरकिरपाल सिंह ज़ी.पी आदि द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया।

91.9 रेडियो सिटी रेडियो पार्टनर, होटल रमाडा, होटल डेज, होटल डेज इन् हॉस्पिटैलिटी पार्टनर, फाइन मीडिया इवेंट पार्टनर रहे।

इस चैरिटी शो में पंजाबी गायक अरमान बेदिल ने अपने हिट गीतों “अंरेजी गल्लां”, “जट्ट जान वारदा “, “लावां आदि के साथ हज़ारी लगवाई वही सूफी सिस्टर्स, मेड़ी ने अपने डांस ट्रैक के साथ सभी दर्शकों को खूब नचाया।

कॉमेडियन सुरिंदर अंगुराल और कॉमेडियन-एंकर विकास मोंगिया ने अपने लाफ्टर पुंचिज़ से दर्शकों को लोट-पोट किया।

इस अवसर पर भारत के वीर, पिंगलाघर, अंध विद्यालय, अपाहिज आश्रम, कुष्ट आश्रम, नारी निकेतन को 5 लाख के चैक मेहमान सी.आर.पी.एफ जालंधर के डी आई जी पी श्री दर्शन लाल गोला, डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंदर कुमार शर्मा, चेयरमैन श्री चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती चोपड़ा, सुनील चोपड़ा, श्रीमती सुषमा चोपड़ा, श्रीमती ऋतू चोपड़ा, श्रीमती प्रीतिका चोपड़ा, और अरमान बेदिल, सूफी सिस्टर्स, मेड़ी, सुरेंदर अंगुराल, श्रीमती सीमा सोनी, गुरकिरपाल सिंह ज़ी.पी, विकास मोंगिया द्वारा भेंट किए गए।

भारत के वीरों, पिंगलाघर, अंध विद्यालय, अपाहिज आश्रम, कुष्ट आश्रम, नारी निकेतन से इंचार्जों ने चैक प्राप्त करते हुए सेंट सोल्जर द्वारा बेसहारा लोगों के लिए इतने बढे सत्र पर की जाती मदद की सराहना की और सभी को आगे आकर ऐसे वर्ग का हाथ थामने को कहा और उन्होंने कहा कि सेंट सोल्जर की जाती इस चैरिटी से इन संस्थाओं में रह रहे बेसहारा लोगों को बहुत बड़ी मदद मिलती है ।

चेयरमैन श्री चोपड़ा ने बताया कि अब तक हुए चैरिटी शोज़ में 45 लाख रुपऐ की राशि भेंट की जा चुकी है और इसके साथ ही हर साल छात्रों को 1 करोड़ की स्कालरशिप दी जाती है। उन्होंने कहा कि “साँझां प्यार दियां” चैरिटी शो करवाने का मंतव समाज के उन लोगों के साथ प्यार की साँझ कायम करना है जो किसी ना किसी कारण वश अपनों से दूर हैं और ऐसी संस्थाओं का हिस्सा हैं। चाहे वह अपने परिवार से दूर हैं पर फिर भी वह हमारे समाज का ऐसा हिस्सा हैं जिससे हम मुँह नही मोड़ सकते। चाहे इनकी शिक्षा की बात हो, सुख-सुविधाओं की जा फिर मैडिकल की सेंट सोल्जर ने हमेशा इनका हाथ थामा है।इसके अतिरिक्त सेंट सोल्जर के छात्र भी अपना हर त्यौहार इन खास बच्चों, बड़ों के साथ मनाते हैं।