You are currently viewing लुधियाना में दो युवक डेढ़ करोड़ के हीरे और सोने के आभूषणों सहित GST विभाग के हत्थे चढ़े, गिरफ्तार

लुधियाना में दो युवक डेढ़ करोड़ के हीरे और सोने के आभूषणों सहित GST विभाग के हत्थे चढ़े, गिरफ्तार

लुधियाना : शहर में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है, दरअसल यहां से डेढ़ करोड़ के हीरे और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करते हुए यह रिकवरी की। यह माल चोरी छिपे ले जाया जा रहा था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग के अफसरों ने सामान जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जॉइंट डायरेक्टर के निर्देशानुसार स्टेट टैक्स ऑफिसर के नेतृत्व में एक टीम ने फव्वारा चौंक पर नाकेबंदी की। गुप्त सुचना के आधार पर दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई। दोनों युवक तलाशी देने में आनाकानी करने लगे तो टीम ने सख्ती बरती। फिर तलाशी में उनसे हीरे और गहने बरामद किए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडे गए युवकों में एक ज्वेलर कंपनी का सेल्समेन तथा दूसरा युवक कोरियर कंपनी का कर्मचारी था। कोरियर कंपनी वाला 12 लाख के जेवरात लेकर घूम रहा था, पर बिल सिर्फ 4 लाख का था। बताया जा रहा है की यह माल चोरी छिपे ले जाया जा रहा था.