You are currently viewing लुधियाना में तीसरा कोरोना Positive केस आया सामने, चपेट में आई पड़ोसन,  अमरपुरा इलाके में दहशत

लुधियाना में तीसरा कोरोना Positive केस आया सामने, चपेट में आई पड़ोसन, अमरपुरा इलाके में दहशत

लुधियाना (अनिल अग्निहोत्री) पंजाब में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब लुधियाना के अमरपुरा में की 72 वर्षीय महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कप मच गया है । लोगो मे कोरोना का ख़ौफ़ बढ़ रहा है। 

मंगलवार को सेहत विभाग की ओर से राजिंदरा अस्पताल में भेजे गए सैंपल की शुरुआती जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह महिला मृतक कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के साथ रहती है। सिविल सर्जन राजेश बग्‍गा ने इसकी पुष्टि कर दी है।

सिविल सर्जन डॉ राजेश बग्गा ने कहा कि 43 सैंपल भेजे गए थे,

 

आप को बता दे कि बीते दीनी अमरपुरा की कोरोना पीड़ित महिला की मौत के बाद उसके आस-पड़ोस के लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिस के बाद ही अब 72 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। गनीमत यह रहा कि महिला के बेटों औऱ रिश्तेदारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।   

वही आज एक नया मामला सामने आने से पंजाब में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है । यदि चंडीगढ़ के 13 मरीजों को भी शामिल कर लिया जाए तो यह संख्या 55 बनती है।

यह है पंजाब के कुल कोरोना पॉजिटिव मामले

एस.बी.एस. नगर के 19,

मोहाली के 7,

होशियारपुर के 6,

जालंधर के 5,

लुधियाना के 3,

अमृतसर 1, पटियाला 1