You are currently viewing भारत में 1 लाख के पार कोरोना Positive केस. 3163 लोगों की हुई मौत. 24 घंटे में रिकॉर्ड 5242 नए मामलें. 157 मोतें

भारत में 1 लाख के पार कोरोना Positive केस. 3163 लोगों की हुई मौत. 24 घंटे में रिकॉर्ड 5242 नए मामलें. 157 मोतें

 

 

महामारी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया है. संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पार पहुंच गई है.

 

अब तक कुल 1 लाख 1 हजार 139 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 58 हजार 802 एक्टिव मामले हैं यानी इनका इलाज चल रहा है. वहीं 39 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में संक्रमण से 157 लोगों की मौत हुई है जबकि रिकॉर्ड 5,242 नए मामले सामने आए हैं। 

अच्छी बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट पहले से बेहतर होकर 38.29 % हो गया है. यानि अब 100 में से करीब 39 लोग ठीक हो रहे हैं.

 

वहीं दुनिया के मुकाबले भारत मे प्रति एक लाख आबादी में कोरोना के मामले काफी कम हैं. विश्व स्तर पर हर एक लाख आबादी पर कोरोना के 60 मामले हैं जबकि भारत मे एक लाख की आबादी पर कोरोना के 7.1 मामले हैं.