You are currently viewing भाजपा नेताओं द्वारा मंडल 12 में डॉ अटवाल के पक्ष में ताबड़तोड़ बैठकें जारी, सरबजीत सिंह मक्कड़ बोले – कांग्रेस को वोट देने से पहले 1984 सिख कत्लेआम को अवश्य याद करें पंजाब की जनता

भाजपा नेताओं द्वारा मंडल 12 में डॉ अटवाल के पक्ष में ताबड़तोड़ बैठकें जारी, सरबजीत सिंह मक्कड़ बोले – कांग्रेस को वोट देने से पहले 1984 सिख कत्लेआम को अवश्य याद करें पंजाब की जनता

 

जालंधर : मंडल 12 के अंतर्गत आते गढ़ा और अर्बन एस्टेट फेज 1 जालंधर में बीजेपी नेता यशपाल दुआ,नरेश भगत,राकेश कार्तिक की तरफ से अकालीदल भाजपा उम्मीदवार डॉ अटवाल के पक्ष में चुनावी बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में विशेष तौर से केंट हलका के इंचार्ज पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, मंडल 12 के महासचिव व तेजतर्रार भाजपा नेता एडवोकेट नवजोत सिंह,प्रभारी वरिंदर पाल बंटी, महिला अध्यक्ष ऋतु कौशल,अकालीदल आई टी सेल अध्यक्ष हरिंदर सिंह चुग, पूर्व पार्षद किरपाल पाली,भूपिंदर मल्होत्रा उपस्थित हुए।

भाजपा नेताओं द्वारा मंडल 12 में डॉ अटवाल के पक्ष में ताबड़तोड़ बैठकें जारी, सरबजीत सिंह मक्कड़ बोले - कांग्रेस को वोट देने से पहले 1984 सिख कत्लेआम को अवश्य याद करें पंजाब की जनता

बैठक को सम्बोधित करते हुए नवजोत सिंह और भूपिंदर मल्होत्रा ​​ने कहा कि हलका इंचार्ज सरबजीत सिंह मक्कड़ के मार्गदर्शन में मंडल 12 में बैठकों और डोर टू डोर अभियान की श्रृंखला तेज गति से निरंतर चल रही है।

उन्होंने कहा कि प्रभारी वरिंदर पाल बंटी और अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोल्डी चुनावी अभियान को सफल बनाने के लिए बड़ी भूमिका निभा रहे हैं ।

इस मौके सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने से पहले पंजाब की जनता 1984 सिख कत्लेआम को अवश्य याद कर लें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1984 के दोषियों को सजा दिलाने के बजाय उन्हें बड़े बड़े पद देकर सम्मानित किया। लेकिन मोदी जी ने 1984 के सज्जन कुमार जैसे दोषियों को जेल में पहुंचाया है।

उस मोके उन्होंने लोगों से अपील की कि डॉ चरनजीत सिंह अटवाल को भारी बहुमत से जीता कर संसद भवन में पहुंचाए।

इस अवसर पर बलराज बधन,कोल अरोड़ा, ज्ञान चंद,विक्की भोला, दिनेश मल्होत्रा, सन्नी भगत स्पोर्ट्स सेल,अनिल ठाकुर, वरिष्ठ बीजेपी नेता राजकुमार चोपड़ा मौजूद थे