You are currently viewing प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी का गाय प्रेम ! सुबह से शाम तक सड़कों पर भूखी प्यासी गायों को अपने हाथों से गोग्रास लड्डू खिलाकर करते रहे सेवा, देखें वीडियो व तस्वीरें

प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी का गाय प्रेम ! सुबह से शाम तक सड़कों पर भूखी प्यासी गायों को अपने हाथों से गोग्रास लड्डू खिलाकर करते रहे सेवा, देखें वीडियो व तस्वीरें

VIdeo देखें

वडोदरा( अमन बग्गा) प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी ने आज गोपाष्टमी के पावन पर्व पर व्यास (बरकाल) स्वामी लीलाशाह गौशाला,वडोदरा,गुजरात में कामधेनु गाय मैया की उपासना – आराधना व पूजन कर गोपाष्टमी पर्व मनाया।

इस पवित्र पर्व पर प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी ने प्रातःकाल गौओं को स्नान करा कर गायों को तिलक लगाकर फूलमालाएं पहनाई व अनेक प्रकार के वस्त्रालंकारों से अलंकृत करके गायों की आरती की। उन्होंने गायों को गोग्रास देकर उनकी परिक्रमा की।

भूखी व कचरा खाती हुई गायों को पूज्य श्रीजी नेे अपने हाथों से ख़िलाए लड्डू 

सुबह से रात तक पूज्य श्रीजी को जहाँ कहीं भी भूखी या कचरा खाती हुई गाय मिली सभी को स्नेह भरे हाँथों से सहलाया और लड्डू खिलाए

पूज्य श्रीजी ने बताया कि कल्पवृक्ष रूपी गौमाता हमारे लिए वरदान है, उन की सेवा करें