You are currently viewing पूर्व मेयर सुरेश सहगल ने गिरफ्तारी के डर से हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दायर की जमानत याचिका

पूर्व मेयर सुरेश सहगल ने गिरफ्तारी के डर से हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दायर की जमानत याचिका

जालन्धर (PLN)
स्थानिय अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब पूर्व मेेयर सुरेश सहगल माननीय हाईकोर्ट की शरण में पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने अपने वकील के माध्यम से अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। फिलहाल इस याचिका पर सुनवाई की तारीख निश्चित नहीं की गई है। वहीें दूसरी ओर पुलिस का खूफिया तंत्र सुरेश सहगल को जमानत मिलने से पहले गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापेमारी कर रहा है। गुप्त सूत्रों अनुसार पुलिस का खूफिया तंत्र सुरेश सहगल के नजदीकियों के घरों, कारोबार तथा अन्य स्थानों पर रेकी कर नजर रख रहा है। वहीं सुरेश सहगल के पंचकूला तथा चंडीगढ़ में होने की संभावनाएं ज्यादा जताई जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार नगर निगम के मुलाजिमों का धरना खतम करवाने के लिए राजनैतिक दलों का भी पुलिस के ऊपर सुरेश सहगल की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव है। बताया जा रहा है कि सुरेश सहगल अपने राजनैतिक आकाओं के माध्यम से इस मामले में बिल्डिंग इंस्पैक्टर के  साथ राजीनामा करने के लिए भी फील्डिंग लगा रहा है। मगर दूसरी ओर बिल्डिंग इंस्पैक्टर तथा अन्य मुलाजिम कोई समझौता न करने तथा सुरेश सहगल की जल्द गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन तेज कर रहे हैं जिसमे आज लुधियाना तथा अमृतसर के नगर निगमों को मुलाजिमों के भी धरने में पहुंचने की सूचना है।