You are currently viewing पिस्टल, बेसबाल और दातर लेकर आए नकाबपोश हमलावरों ने तरनतारन में दैनिक जागरण कार्यालय पर की तोड़फोड़, जिला इंचार्ज को बेसबाल बैट से पीटा

पिस्टल, बेसबाल और दातर लेकर आए नकाबपोश हमलावरों ने तरनतारन में दैनिक जागरण कार्यालय पर की तोड़फोड़, जिला इंचार्ज को बेसबाल बैट से पीटा

 

तरनतारन (PLN): बुधवार शाम करीब पौने सात बजे बेसबालों और पिस्टलों से लैस गुंडा तत्वों ने दैनिक जागरण कार्यालय पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पंजाबी जागरण के जिला इंचार्ज जसपाल सिंह जस्सी को निशाना बनाते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ भी की। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दैनिक जागरण के स्थानीय कार्यालय में शाम को नकाबपोश व्यक्ति दाखिल हुए। इन लोगों के पास पिस्टल, बेसबाल और दातर थे। उस वक्त कार्यालय में जिला इंचार्ज धर्मबीर सिंह मल्हार, पंजाबी जागरण के इंचार्ज जसपाल सिंह जस्सी के अलावा राजिंदर सिंह, प्रताप सिंह मौजूद थे। कार्यालय में प्रवेश करते ही नकाबपोशों हमलावरों ने बेसबाल बैट से तोडफ़ोड़ शुरू कर दी तथा काम कर रहे पंजाबी जागरण के जिला इंचार्ज जसपाल सिंह जस्सी पर बेसबाल बैट और दातर से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्र भूषण और ड्यूटी अफसर गुरमीत सिंह पहुंचे। गंभीर रूप से घायल जसपाल सिंह को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने के कारण जसपाल सिंह को अमृतसर रैफर कर दिया। हमले में 1 लैपटाप, 1 कंप्यूटर और अन्य सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही शहर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोग भारी संख्या में दैनिक जागरण के कार्यालय में एकत्रित हो गए। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी।

प्रैस की आजादी पर हमला सहन नहीं
तरनतारन के विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल, एसएसपी दर्शन सिंह मान ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि प्रैस की आजादी पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कांग्रेसी नेता डा. संदीप अग्निहोत्री, कश्मीर सिंह भोला, संदीप सोनू दोदे, मनोज अग्निहोत्री, पार्षद सुखदेव सिंह लौहुका, गुरसेवक सिंह औलख, रितिक अरोड़ा, अमरजीत सिंह लाडा के अलावा पत्रकार भाईचारे के नुमाइंदे मौके पर पहुंचे और इस हमले की कड़ी निंदा की। एसएसपी दर्शन सिंह मान ने बताया कि मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए इरादत्न कत्ल का मामला दर्ज करके आरोपियों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि दैनिक जागरण के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

 

PEMA एसोसिएशन की ओर से कड़ी निंदा, पुलिस कमिश्नर को 11 बजे सौंपा जाएगा मांग पत्र

आपको बता दें कि तरनतारन में कल कुछ गुंडों ने अखबार के दफ्तर में तोड़फोड़ करके पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया था। कल तरनतारन में दैनिक जागरण और पंजाबी जागरण के पत्रकार पर हुए जानलेवा हमला की पेमा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। पेमा के प्रधान सुरिंदर पाल की अगुवाई में जालंधर के पत्रकार पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्यवाही की मांग करेगी आज सुबह 11 बजे मांग पत्र सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि अखबार के दफ्तर में हमला होना बेहद गंभीर मामला है और यह देश के चौथे स्तंभ पर हमला है।

 

Masked assailants who came with pistol, baseball and tooth pickers sacked Dainik Jagran office in Tarn Taran, beaten District Incharge with baseball bat