You are currently viewing पंजाब में हाई अलर्ट…पठानकोट में 4 हथियारबंद लोगों ने छीनी इनोवा, तस्वीरें कैमरे में कैद, अनहोनी की आशंका, तलाशी अभियान जारी

पंजाब में हाई अलर्ट…पठानकोट में 4 हथियारबंद लोगों ने छीनी इनोवा, तस्वीरें कैमरे में कैद, अनहोनी की आशंका, तलाशी अभियान जारी

पंजाब के पठानकोट में गन प्वाइंट पर चार संदिग्ध युवकों ने एक ड्राइवर से कार छीन ली और फरार हो गए। वारदात पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर माधोपुर और सुजानपुर के बीच रास्ते में अंजाम दी गई। यहां पर पंजाब का सबसे बड़ा इंटर स्टेट नाका लगता है। ड्राइवर राजकुमार ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की

इन चारों के चेहरे जम्मू रेलवे स्टेशन के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसके बाद माना जा रहा है शिनाख्त में खासी मदद मिलेगी।

। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। किसी अनहोनी की आशंका से प्रदेश भर में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
ड्राइवर राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह डोडा का रहने वाला है। चार युवकों ने उसकी सिल्वर कलर की इनोवा कार किराये पर ली थी। वे पंजाब के पठानकोट जाना चाहते थे। वह उन्हें लेकर शाम को ही जम्मू से निकला था। वे पंजाब में एंट्री के लिए नाके पर पहुंचे और टोल देकर आगे निकल गए।
राजकुमार ने बताया कि जैसे ही वे माधोपुर के नजदीक पहुंचे। युवकों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया और कार से नीचे उतर जाने को कहा। एक बार तो उसने विरोध किया, फिर वे बोले कि अगर नहीं उतरा तो जान से मार देंगे। डर के मारे वह कार से नीचे उतर गया और चारों युवक कार लेकर फरार हो गए। गन प्वाइंट पर हाईजैक हुई गाड़ी से जिला पुलिस और बीएसएफ के हाथ पांव फूले हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी अपने तौर पर जांच में जुटी गई है। जम्मू तथा पंजाब पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे पंजाब में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।