You are currently viewing पंजाब की जनता को कैप्टन सरकार ने दिए नए वर्ष के ये दो तोहफे

पंजाब की जनता को कैप्टन सरकार ने दिए नए वर्ष के ये दो तोहफे

चंडीगढ़ःपंजाब की कैप्टन सरकार ने पंजाब की जनता को नव वर्ष के दो तोहफे दिए है। केबिनेट में बड़ा फैसला लेते हुए बिना CLU के बनी इमारतों को नियमित करवाया जा सकेगा है। 

इस के लिए कैप्टन सरकार ने वन टाइम सैटलमैंट योजना की घोषणा की है। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू ने चंडीगढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि अवैध इमारतों को नियमित करने और बिल्डरों को राहत देने के लिए सरकार ने वन टाइम सैटलमैंट योजना के तहत 15 जनवरी से हर हालत में इमारतों का नक्शा ऑनलाइन मुहैया कराया जाएगा सिद्धू ने कहा कि वन टाइम सैटलमैंट से राज्य सरकार को 1000 करोड़ रुपए की आय होने का अनुमान है।

वहीं पंजाब के स्वास्थ मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने घोषणा की है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त में ब्लड और ब्लड कंपोनेट्स दिए जाएंगे, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।