You are currently viewing नशा मुक्त पंजाब अभियान 2019, विहिप/बजरंग दल ने किया नशों के खिलाफ जंग का ऐलान – पाली सहजपाल

नशा मुक्त पंजाब अभियान 2019, विहिप/बजरंग दल ने किया नशों के खिलाफ जंग का ऐलान – पाली सहजपाल

PLN लुधियाना: (राजेश भंडारी) जग जाहिर है की पंजाब पिछले काफी समय से नशे की भयंकर गिरफ्त में है जिससे अकसर मौतें होती रहती हैं और अनेक घर बर्बाद हो चुके हैं। ऐसे में अब विहिप/बजरंग दल ने पंजाब को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है।

इस बारे में विहिप/बजरंगदल के पाली सहज पाल ने बताया की नशा मुक्त पंजाब अभियान 2019 के तहत सारे पंजाब में साल भर विशेष आयोजन किये जाएंगे, जिनके द्वारा पंजाब के युवाओं को नशों से बचा कर देश धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा। पाली सहजपाल द्वारा बताए गए आयोजनों का विवरण …
– नशा मुक्त मैराथन दौड़।
– नशा मुक्त संकल्प यज्ञ।
– नशा मुक्त होली।
– श्री हनुमान जन्मोत्सव पर युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए श्री हनुमान दीक्षा संकल्प कार्यक्रम।
– विभिन स्कूलों,कॉलेजों में जनजागरण।
– डॉक्टरों द्वारा कॉउंसलिंग नशा करने वालों के लिए।
– नशा विरोधी बाइक रैलियां।
– मशाल यात्राएं।
– रक्त दान शिविर।
– युवा संकल्प सम्मेलन।
– ओर हर जिले में एक गाँव या बस्ती को नशा मुक्त करने के लिए गोद लिया जाएगा।

बतादें की पंजाब के कई शहरों में इस तरह की नशा विरोधी जनजागरण हेतु मैराथन दौड़ें हो भी चुकी हैं और लुधियाना में इस साल भर चलने वाले अभियान का आरम्भ आगामी 27 जनवरी रविवार को दुपहर 12 बजे रिलायंस मार्कीट, नजदीक जालन्धर बाइपास से मैराथन दौड़ से आरम्भ होगा। इस दौड़ में विभिन्न स्कूलों कालेजों के लड़के लड़कियां और समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होंगे।