You are currently viewing नरिंदर सिंह के सिर पर सजा जिला बार एसोसिएशन की प्रधानगी का ताज, जानें कौन जीता कौन हारा, 2108 में से 725 वकीलों ने नही डाला वोट

नरिंदर सिंह के सिर पर सजा जिला बार एसोसिएशन की प्रधानगी का ताज, जानें कौन जीता कौन हारा, 2108 में से 725 वकीलों ने नही डाला वोट

 

जिला बार एसोसिएशन जालंधर के वर्ष 2019-20 के लिए हुए चुनाव में एडवोकेट नरिंदर सिंह ने 871 वोट  प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरीश तिवाड़ी को 479 वोटों के अंतर से हरा कर अपने सिर पर प्रधानगी का ताज सजा लिया है।हरीश तिवाड़ी को कुल 392 वोट प्राप्त हुए थे।एडवोकेट नरिंदर सिंह के प्रधान पद पर काबिज होने के बाद उनके समर्थकों ने ढोल की थाप के साथ नाच-गाकर जश्न मनाया। आतिशबाजी भी की गई और लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई।

हेरान करने वाली बात ये है कि बार के चुनाव के दौरान कुल वोट 2108 में से 1383 पोल हुई, और 725 वकीलों ने वोट ही नहीं डाला । 

 

 

जानिए कौन जीता कौन हारा

1. 877 वोट प्राप्त कर वरिष्ठ उपप्रधान पद पर अमरिंद्र सिंह थिंद विजय हुए।

हारने वाले 3 उम्मीदवार ब्रिगेडियर जोगिंद्र सिंह जसवाल को 118 व गुरबचन लाल गगनेजा को 199 और तरसेम सिंह को 160 मत प्राप्त हुए 

2 जूनियर उपप्रधान के पद पर अमृतपाल सिंह भारज ने 804 मत प्राप्त करते हुए नवीत ढल्ल को 258 मतों के अंतर से हराया। नवीत ढल्ल को कुल 546 मत प्राप्त हुए ।

 

3. सहायक सचिव के पद पर सौरभ शर्मा को ने 705 मत प्राप्त कर। भूपिंद्र सिंह कालड़ा को 133 मतों के अंतर से हराया। भूपिंद्र सिंह कालड़ा को कुल 572 मत प्राप्त हुए

4.आशु मितू को 132 मत प्राप्त हुए थे। इस त्रिकोणीय मुकाबले में आशु मितू व भूपिंद्र सिंह कालड़ा चुनाव हार गए।

सुशील मेहता जोकि सचिव पद के लिए चुनाव में खड़े हुए थे, उनके मुकाबले में इस पद के लिए कोई भी अन्य उम्मीदवार नहीं आया। जिस पर चुनाव अधिकारी एन.पी.एस. थिंद, राजीव कोहली, सुधीर शर्मा व एस.एस. जौली द्वारा पहले ही निर्विरोध इनको सचिव घोषित किया गया था

कार्यकारिणी के 7 उम्मीदवार

जसप्रीत सिंह, सोनम महे, सूरज प्रताप सिंह, सतवीर सिंह जोसन, गोमती भगत, विनय कुमार सभ्रवाल, मानसी महाजन विजयी घोषित किए गए। इनमें सबसे ज्यादा मत जसप्रीत सिंह को 874 मिले। सोनम महे को 756 मत मिले। सतवीर सिंह जोसन को 656, सूरज प्रताप सिंह को 662 व विनय कुमार सभ्रवाल को 647 मत प्राप्त हुए वहीं गोमती भगत को 652 मत प्राप्त हुए