You are currently viewing देवी तालाब मंदिर में शिव सैनिकों ने महा आरती कर लिया संकल्प, रोहित जोशी बोले – राम मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ी तो प्राण भी न्योछावर करेंगे शिव सैनिक

देवी तालाब मंदिर में शिव सैनिकों ने महा आरती कर लिया संकल्प, रोहित जोशी बोले – राम मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ी तो प्राण भी न्योछावर करेंगे शिव सैनिक

शिवसेना बाल ठाकरे के लोक प्रतिनिधि पंजाब श्री हरीश सिंगला के निर्देशानुसार और जिला प्रधान रोहित जोशी की अध्यक्षता में जालंधर शिव सेना बाल ठाकरे की ओर से श्री देवी तलाब मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया ।

इस महा आरती के साथ सभी शिवसैनिकों ने संकल्प लिया कि राम मंदिर निर्माण के लिए जब भी शिव सैनिकों की जरूरत पड़ेगी तो वह अपना बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ।

इस मौके रोहित जोशी ने कहा कि प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण शिव सेना के हाथों में ही होना लिखा है क्योंकि भाजपा की तरह नहीं है भाजपा की करनी और कथनी में फर्क है परंतु शिवसेना जो कहती है वह करती हुई है इस बात का सबूत है जब 1992 में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था तो हिंदुस्तान के अकेले शेर श्री बालासाहेब ठाकरे ने इस पर गर्व महसूस किया था कि शिव सैनिकों ने बाबरी ढांचा गिराया है ।

आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जाकर महा आरती की बाकी सारे शहरों में शिव सैनिक महा आरती का आयोजन करके सरकार को बताना चाहते हैं कि यदि भाजपा की जोगी सरकार से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा है तो वह कार्य शिव सेना को सौप दे और केंद्र में भाजपा की सरकार अपने हाथ खड़े कर दे कि क्यों कि बीजेपी राम मंदिर निर्माण नहीं करवा सकती।  साढे 4 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है और अब जब 2019 के चुनाव नजदीक आ गए हैं तो भाजपा की सरकार राम मंदिर के नाम पर फिर से हिंदुओं को लॉलीपॉप देना चाहती है पर इस बार हम भाजपा की सरकार को चुनौती देना चाहते हैं कि जल्दी अयोध्या में राम मंदिर नहीं तो देश में भाजपा की सरकार नहीं राम मंदिर के निर्माण के लिए लोकसभा में ऑर्डिनेंस क्यों नहीं लाया जा रहा है इस मौके जिला प्रधान रोहित जोशी पंजाब प्रभारी निशा ठाकुर पंजाब सचिव दिनेश कपूर जिला प्रधान उद्योग शहर योगराज जलोटा जिला उपाध्यक्ष ललित सोढ़ी शहरी अध्यक्ष ट्रेंस शहरी उपाध्यक्ष रीना अग्रवाल उपाध्यक्ष युवक रोबिन खन्ना मिथिलेश संजीव पंकज वालिया मनदीप सिंह विष्णु साहिल टिंकू अकाश गोपी बंटी जस्सी अजय राहुल आदि मौजूद थे।