You are currently viewing दिल्ली में उड़ान भरते समय पायलट की बड़ी चूक, ‘हाईजैक’ हुआ अफगानिस्तान जा रहा विमान. मची अफरा तफरी

दिल्ली में उड़ान भरते समय पायलट की बड़ी चूक, ‘हाईजैक’ हुआ अफगानिस्तान जा रहा विमान. मची अफरा तफरी

दिल्ली( PLN) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दिल्ली से अफगानिस्तान के कंधार जा रहा एक विमान गलती से ‘हाईजैक’ हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरियाना अफगान एयरलाइंस के पायलट ने उड़ान भरते वक्त गलती से हाईजैक बटन दबा दिया। इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने विमान को जांच के लिए रोक दिया। करीब दो घंटे चली जांच के बाद विमान को दोबारा उड़ने की इजाजत दी।

विमान में सवार थे 133 लोग

सूत्रों के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे अरियाना अफगान एयरलाइंस के एक विमान में कुल 133 लोग सवार थे। दिल्ली से कंधार जा रहे इस विमान में 124 मुसाफिर और 9 क्रू मेंबर थे। विमान उड़ान भरने ही वाला था कि पायलट की ओर से विमान हाईजैक होने का संकेत इंदिरा गांधी एयरपोर्ट प्रशासन को मिला। मैसेज मिलते पूरे एयरपोर्ट पर खलबली मच गई। सुरक्षा अधिकारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) समेत सुरक्षा में तैनात सभी एजेंसिययों ने पूरे रनवे को तुरंत ही अपने कब्जे में ले लिया और अलर्ट जारी कर दिया

पायलट ने गलती से दबा दिया हाईजैक का बटन

जांच के बाद पता चला कि विमान के पायलट अपने को-पायलट को अलर्ट के बारे में समझा रहा था। इसी दौरान उसने गलती से हाईजैक की जानकारी अधिकारियों को भेजे जाने वाला बटन दबा दिया और ये मैसेज एयर ट्रैफिक कंट्रोल रुम के पास पहुंच गया। हालांकि लंबी जांच के बाद विमान को रवाना कर दिया गया है।