You are currently viewing दयानंद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस पर बनायें पवन चक्की, वैकयूम क्लीनर, एयर कूलर, इलेक्ट्रिक कार, प्रोजेक्टर, सौरमंडल, इलेक्ट्रिकल बेल, बाढ़ सुचना यंत्र, वोटिंग मशीन, पानी गर्म करने का यंत्र इत्यादि विभिन्न मॉडल ,  प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने विजेताओं को किया पुरुस्कृत

दयानंद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस पर बनायें पवन चक्की, वैकयूम क्लीनर, एयर कूलर, इलेक्ट्रिक कार, प्रोजेक्टर, सौरमंडल, इलेक्ट्रिकल बेल, बाढ़ सुचना यंत्र, वोटिंग मशीन, पानी गर्म करने का यंत्र इत्यादि विभिन्न मॉडल , प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने विजेताओं को किया पुरुस्कृत

जालंधर : दयानंद मॉडल स्कूल, मॉडल टाउन, जालन्धर में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस मनाया गया । इसमें कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धि व् ज्ञान के बल पर विज्ञान व् हिसाब विषय को लेकर अनेक नए मॉडल बनाए । इस मॉडल निर्माण प्रक्रिया द्वारा अध्यापकों को विद्यार्थियों की अनुसंधान प्रवृति व् तकनीकी ज्ञान का परिचय प्राप्त हुआ । विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल के बारे में विशिष्ट जानकारी दी ।

विद्यार्थियों ने घर पर उपलब्ध अपशिष्ट पदार्थों से कई तरह के मॉडल बनाए जैसे पवन चक्की, वैकयूम क्लीनर, एयर कूलर, इलेक्ट्रिक कार, प्रोजेक्टर, सौरमंडल, इलेक्ट्रिकल बेल, बाढ़ सुचना यंत्र, वोटिंग मशीन, पानी गर्म करने का यंत्र इत्यादि ।

इस मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के आसिब्वीर सिंह व कक्षा आठवीं के कपिश ने संयुक्त रूप से प्रथम, कक्षा छठी के श्रीयांश व कक्षा सातवीं के तुषार ने द्वितीय तथा कक्षा छठी की छात्रा खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया । इन्ही के साथ कक्षा सातवीं की छात्राओं अक्सा व कायनात एवम कक्षा छठी की छात्रा अधीरा ने सांत्वना पुरूस्कार जीता ।

विशिष्ट मॉडल तैयार करने वाले छात्रों को विद्यालय की नवनिर्मित अटल टिंकरिंग लैब का सदस्य भी बनाया गया, जिससे भविष्य के यह वैज्ञानिक और भी अनुसंधान कर सके । प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने विजेता विद्यार्थियों को शुभआशीष दी तथा भविष्य में उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में और नई खोजें करने के लिए प्रेरित किया ।