You are currently viewing डिप्स स्कूल सूरानुस्सी प्री-विंग ने जरूरतमंद बच्चों को बाटें गर्म कपड़े, बिस्किट, जूते, चाकलेट, टॉफिया, टुथ पेस्ट, साबुन आदि विभिन्न सामग्री

डिप्स स्कूल सूरानुस्सी प्री-विंग ने जरूरतमंद बच्चों को बाटें गर्म कपड़े, बिस्किट, जूते, चाकलेट, टॉफिया, टुथ पेस्ट, साबुन आदि विभिन्न सामग्री

 

जालंधर: डिप्स स्कूल सूरानुस्सी प्री-विंग के टाईनी टाट्स को वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के अवसर पर दूसरों की सहायता करने तथा मन में सहानूभूति रखने के विषय को सिखाने के उदेश्य को मुख्य रखते हुए एक विशेष कार्य का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्री-विंग के विद्यार्थी अपने घरों से विभिन्न सामग्री जैसे शरद ऋतु के कपड़े, बिस्किट, जूते, चाकलेट, टॉफिया, टुथ पेस्ट, साबुन आदि लाए। इस सारी सामग्री को जरूरतमंद बच्चों को उपहार के रूप में वितरित करने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को पास की बस्ती में लजाया गया। जहां विद्यार्थियों ने स्वयं वहां उपस्थित बच्चों को उनकी ज़रूरत अनुसार कपड़े, साबुन, टुथपेस्ट तथा जूते बांटे।

 

इसी साथ कुछ अच्छे पल बिताते हुए तथा उनके चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के चाकलेट, टाफिया आदि भी बांटी। यह गतिविधि डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह के दिशानिर्देशानुसार स्कूल की प्रिंसिपल मुक्ता बहल के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि को करवाने का मुख्य उदेश्य यह है कि विद्यार्थियों के मन में दूसरों के प्रति सहानूभूति का सम्मान की भावना को जागृत किया जा सके। इस गतिविधि को करते हुए विद्यार्थियों के चेहरों पर अल विभिन्न खुशी प्रतीत हो रही थी। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाते रहेंगे ।