You are currently viewing डिप्स यू.ई में हैल्पर्स ऑफ सोसाईटी पर गतिविधि आयोजित

डिप्स यू.ई में हैल्पर्स ऑफ सोसाईटी पर गतिविधि आयोजित

डिप्स यू.ई में हैल्पर्स ऑफ सोसाईटी पर गतिविधि आयोजित

जालंधर: रोजाना के जीवन में सहायकों का क्या महत्व है, विद्यार्थियों को समझाने हेतु डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेज-1 में हैल्पर्स ऑफ सोसाईीटी पर आधारित गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-विंग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे रोजाना के जीवन में विभिन्न कार्य करने वाले सहायक जैसे बारबर, सब्जी बेचने वाले, डाक्टर, बेकर, सफाई करने वाले, कपड़ा व्यापारी, पंडित आदि हमारी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करते हुए हमें एक अच्छा जीवन प्रदान करते है। इनके बिना हमें कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि अध्यापक भी इस विषय का अहम पात्र है जो हर विद्यार्थी को सभ्य बनाते हुए उनहें एक अच्छा जीवन व्यतीत करने के योग्य बनाता है। अगर यूँ कहा जाए कि एक अध्यापक के बिना सभ्य समाज का होना असम्भव है तो गलत न होगा।

इस गतिविधि में प्रैप कक्षा के विद्यार्थियों रूद्रा ने बारबर, अर्नव ने बेकर, आराध्या ने अध्यापिका, सक्षम पुरी ने आर्मी मैन, सक्ष्म पुरी ने किसान, आयान ने कुक, नमस्वी ने पंडित का रूप धारण कर अपने-अपने कार्य अनुसार संदेश दिए तथा कहा कि अपने जीवन हर व्यक्ति तथा उसके द्वारा किए गए कार्य का सम्मान करें। क्यों कोई भी कार्य बड़ा या छोटा नहीं होता व हर कोई सम्मान का हकदार है। यह गतिविधि डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह तथा सी.ए,.ओ रमनीक सिंह के दिशा र्निदेशानुसार स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस गतिविधि में स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी को हैल्परर्स (सहायकों ) के महत्व को समझाया तथा सभी को इनके प्रति सम्मान रखने के लिए प्रेरित किया।