You are currently viewing डिप्स के होनहार विद्यार्थियों ने साइंस फिएस्टा के विभिन्न खेलों में प्रथम स्थानों पर चमकाया डिप्स का नाम

डिप्स के होनहार विद्यार्थियों ने साइंस फिएस्टा के विभिन्न खेलों में प्रथम स्थानों पर चमकाया डिप्स का नाम

जालंधर: जीतने का जज्बा रखने वाले खिलाड़ी कुछ अलग नहीं करते बल्कि उसी चीज को अलग तरीके से करते है। इन पकंतियों को डिप्स भोगपुर के होनहार खिलाडिय़ों ने साइंस फिएस्टा दौरान विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान हासिल कर साबित किया है।

गत दिवस दोआबा कालेज के बायो टैक्नोलोजी विभाग द्वारा आयोजित साईंस फिएस्टा में अपनी नवीन सोच को प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। फिएस्टा में साईंस से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे क्विज़, मॉडल मेंकिंग, पोस्टर प्रैजनटेशन, साइंस टून, पावर प्वाइंट प्रैजनटेशन, आईडिया फैक्ट्री, आदि करवाई गई। जिसमें जालंधर जि़ले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपने अंदर छिपि कला को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता में डिप्स स्कूल भोगपुर के प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने भाग लिया तथा अपने शानदार प्रदर्शन को दिखाते हुए विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी जीत का परचम फहराया। मॉडल मेंकिंग प्रतियोगिता में डिप्स भोगपुर के छात्र गुरजोत सिंह तथा रूपिंदर ने रेनी वाटर टैंक फिलर पर मॉडल प्रस्तुत करते हुए अपनी सकारात्म तथा नवीन सोच को दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। साइंस क्विज़ में गुरजोत सिंह, नीलम तथा तरनप्रीत कौर ने अपनी तर्कशीलता व उचित समन्वय को दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पावर प्वाइंट प्रैजऩटेशन में अर्शदीप कौर ने विषय कटिंग एज फ्रंटियर इन इंजीनरिंग पर, पोस्टर प्रैजनटेशन में अमृतप्रीत कौर और ईशा खुराना ने विषय सेव वाटर, सेव लाईफ पर तथा साईंस टून प्रतियोगिता में रोहन कुमार ने टैक्नोडिक्शन पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इन सभी विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय जहां विद्यार्थियों की सूझ-बूझ तथा परिश्रम को जाता है वहीं इनका मार्ग दर्शन करने वाले प्रिंसीपल रमिंदर कौर तथा अध्यापको को भी जाता है। जिनकी बदौलत विद्यार्थी हर प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपना तथा संस्थान का नाम रौशन करते हैं।