You are currently viewing ट्रैन हादसा : पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे 4 डिब्बे पलटे, कई घायल

ट्रैन हादसा : पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे 4 डिब्बे पलटे, कई घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात एक बजे ट्रेन हादसा हो गया. दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई. 4 डिब्बे पलटने से 20 लोगों के घायल होने की खबर है, हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है. दुर्घटनाग्रस्त हुई पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12303) हावड़ा से नई दिल्ली आ रही थी.

पूर्वा एक्सप्रेस में सवार 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है. हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है.

कपलिंग टूटने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है. राहत की बात ये है कि हादसे में सारे मुसाफिर सुरक्षित हैं. घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. हादसे की वजह से 11 ट्रेनें कैंसिल भी हो चुकी हैं.

रेलवे ने जारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. हैं.