You are currently viewing ज्योति पब्लिक हाई स्कूल ” किड्स जोन” में मनाया गया ग्रीन डे, प्रिंसिपल श्रीमती मधु उप्पल ने बच्चों को बताया हरे रंग का महत्व
Green Day celebrated in Jyoti Public High School "Kids Zone", Principal Mrs Madhu Uppal told the children the importance of green

ज्योति पब्लिक हाई स्कूल ” किड्स जोन” में मनाया गया ग्रीन डे, प्रिंसिपल श्रीमती मधु उप्पल ने बच्चों को बताया हरे रंग का महत्व

PUNJAB LIVE NEWS (PLN)

जालंधर (अमन बग्गा) ज्योति पब्लिक हाई स्कूल ” किड्स जोन” अमन नगर जालंधर में ग्रीन डे मनाया गया। इस अवसर पर किड जोन के विद्यार्थियों ने हरे रंग की सुंदर सुंदर वेश भूषा पहन कर स्कूल में आए।
इस के साथ साथ विद्यार्थी अपने टिफन

बॉक्स में खाने के लिए रोटी के साथ हरे रंग की सब्जियां ही लाए।

इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मधु उप्पल जी ने विद्यार्थियों को हरे रंग का महत्व बताया।

उन्होंने बताया कि हरा रंग हरियाली का प्रतीक है। हमें अपने पर्यावरण को वृक्षों से हरा भरा रखना चाहिए। और अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए हमें हरी सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहिए।

 

Green Day celebrated in Jyoti Public High School “Kids Zone”, Principal Mrs Madhu Uppal told the children the importance of green