You are currently viewing जालंधर में फर्जी ट्रैवेल एजेंटों की ठगी जारी, अब बने दो सगे भाई शिकार शिकायत दर्ज ट्रैवेल एजेंट फरार

जालंधर में फर्जी ट्रैवेल एजेंटों की ठगी जारी, अब बने दो सगे भाई शिकार शिकायत दर्ज ट्रैवेल एजेंट फरार

जालंधर(अमन बग्गा) फर्जी और ठग ट्रेवल एजेंटों के काले कारनामे बंद होने का नाम नही ले रहे। ये फर्जी एजेंट एक के बाद एक को अपना शिकार बना लाखों रुपए ठग रहे है। अब थाना 6 में पुरानी दशहरा ग्राउंड बस्ती नौ के रहने वाले एजेंट गौरव पुत्र अश्वनी कुमार के खिलाफ जगराओं के रहने वाले अवतार सिंह पुत्र भान सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है। 

अवतार सिंह ने शिकायत में ये आरोप लगाया है कि गौरव कुमार ने उन के दो बेटों को दो वर्ष के वर्क परमिट पर दुबई भेजने के लिए अपने झांसे में लेकर दो लाख रुपये ठग लिए।

उन्होंने बताया कि गौरव द्वारा प्राप्त टिकट और वीज़ा लेकर जब मेरे दोनों बेटें एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पहुंचने के बाद पता चला कि गौरव द्वारा दिया गया वीजा और टिकट नकली है।

उस के बाद हमने गौरव से जब इस बारे बात की तो गौरव ने फिर अपनी बातों से हमे टालने के लिए कई बहाने लगान शुरू किए । और जब हमने अपने पैसे वापिस मांगे तो हमारा फ़ोन उठाना ही बन कर दिया और घर से ही फरार हो गया।

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर फरार चल रहे ट्रैवेल एजेंट गौरव की गिरफ्तारी जल्दी करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें