You are currently viewing जालंधर में आगजनी. टायर फूंक प्रदर्शन. धरने पर बैठे MLA रिंकू. केजरीवाल पर फूटा गुस्सा. हालात बिगड़ते देख चप्पे चप्पे पर पैरामिलिट्री फ़ोर्स तैनात, तस्वीरें देखें

जालंधर में आगजनी. टायर फूंक प्रदर्शन. धरने पर बैठे MLA रिंकू. केजरीवाल पर फूटा गुस्सा. हालात बिगड़ते देख चप्पे चप्पे पर पैरामिलिट्री फ़ोर्स तैनात, तस्वीरें देखें

दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर तोड़े जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब में रविदासिया समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। चारो तरफ रोष की लहर चल पड़ी। भड़के लोगों ने  जालंधर फगवाड़ा लुधियाना होशियारपुर अमृतसर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम कर दिया है। जालंधर में लोगों दिल्ली-जालंधर नेशनल हाईवे-1 पर धरना लगाकर रोड़ जाम कर दिए है।

 

जालंधर में लम्बा पिंड चौक, पठानकोट चोक, वडाला चौक, गुरु रविदास चोक समेत पंजाब के विभिन्न इलाकों से रोड जाम किया हुआ है।  पंजाब के विभिन्न इलाकों से रोड जाम की खबरें आ रही हैं। जालंधर के रविदास चौक पर तो सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस तैनात कर दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है

जालंधर के डॉ भीम राव अम्बेडकर चौक में लोगों ने टायर को आग लगाकर अपनी भड़ास निकाली । वीडियो देखें

विधायक सुशील रिंकू भी श्री गुरु रविदास चौक में धरने पर बैठ गए है। उन्होंने कहा कि  दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने श्री गुरु रविदास चौक मंदिर गिराकर करोड़ो को भावनाएं आहत की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि हम ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंंगे।

जालंधर में डीसीपी गुरमीत सिंह ने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है