You are currently viewing जालंधर पुलिस ने पकड़ा करोडों का टैडीबीयर, आमिर अली समेत चार दरिंदे तबाह करने चले थे कई जिंदगियां

जालंधर पुलिस ने पकड़ा करोडों का टैडीबीयर, आमिर अली समेत चार दरिंदे तबाह करने चले थे कई जिंदगियां

 

जालंधर( अमन बग्गा) नशे की मार से देश पहले ही बहुत भारी मार झेल रहा है लाखों घर तबाह हो चुके है। पंजाब में हज़ारो माताओं की कोख सुनी हो गयी है नशे ने कई महिलाओं के सुहाग उजाड़ दिए है। मगर जालंधर पुलिस की बात करे तो नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। जालंधर पुलिस को  करोडों का टैडीबीयर हाथ लगा है। आप को

बता दे कि नशा तस्कर आमिर अली समेत चार दरिंदे तबाह 2 किलोग्राम हेरोइन से कई जिंदगियां तबाह करने का दुष्कृत्य करने जा रहे थे। ये हेरोइन लोगों तक पहुंचनी थी और नशे की दलदल में न जाने कितने मासूम और तबाह हो जाते।

इन नशा तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए नशा तस्करों ने टैडीबीयर और जूस के केन का सहारा लिया। मगर जालंधर पुलिस की पैनी नजर ने नशा तस्करों की साजिश नाकाम कर डाली।

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए दिहाती पुलिस कप्तान नवजोत माहल ने बताया कि विधिपुर फाटक के पास एक स्विफट कार को रोककर कार सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों से से जब पूछताछ कर तलाशी ली तो गोद मे रखे टेडीबियर को फाड़ कर चेक किया गया तो उस के भीतर से एक

किलो हेरोइन और एक जूस के केन से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।पकड़ी गयी हैरोइन की कीमत दस करोड़ रुपए बताई जा रही है।

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि  मिजोरम और अफगान नागरिक के साथ नाइजीरियन पहली बार पकड़ा गया है. इसमें एसपी बलकार सिंह और एसएचओ रमनदीप की भूमिका अहम रही। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।