You are currently viewing जालंधर के लतीफपुरा में अवैध कब्जे हटाने पहुंचे इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के अधिकारियों पर लोगों ने बरसाए ईंट पत्थर , टायर फूंक किया उग्र विरोध प्रदर्शन, वीडियो और तस्वीरें देखें

जालंधर के लतीफपुरा में अवैध कब्जे हटाने पहुंचे इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के अधिकारियों पर लोगों ने बरसाए ईंट पत्थर , टायर फूंक किया उग्र विरोध प्रदर्शन, वीडियो और तस्वीरें देखें

जालंधर के लतीफपुरा में अवैध कब्जे हटाने पहुंचे इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के अधिकारियों पर लोगों ने बरसाए ईंट पत्थर , टायर फूंक किया उग्र विरोध प्रदर्शन, वीडियो और तस्वीरें देखें

जालंधर में मॉडल टाउन के साथ लगते लतीफपुरा में अवैध कब्जे को लेकर लोगों और इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट अधिकारियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अवैध कब्जे को हटाने के लिए जब नगर निगम की जेसीबी लतीफपुरा में पहुंची तो लोगों ने जेसीबी पर ईंटे -पत्थर बरसाने शुरु कर दिये।  कब्जे को हटाने के लिए इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची हुई थी। इस दौरान जब पुलिस बल लोगों के साथ बातचीत करने लगे साइड पर गई तो पीछे से डायरियों पर डिच मशीन चला दी गई

इस कार्रवाई को देख लोग भड़क गए और उन्होंने डिच मशीन पर पथराव कर नारेबाजी शूरू कर दी। उग्र भीड़ को देखकर ट्रस्ट की टीम तथा डिच मशीनें वापिस चली गई । इस संबंधी लोगों का कहना है कि वह उक्त इलाके में पाकिस्तान के समय से रह रहे हैं। यहां उनकी चौथी पीढ़ी रह रही है। वह ट्रस्ट की मनमानी नहीं चलने देंगे।  लोगों  ने इस दौरान टायर जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई

कार्रवाई के विरोध के लिए लोग रात से ही धरने पर बैठे हुए थे और लगातार इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारीयों का विरोध कर रहे थे

आपको बता दें कि लतीफपुरा में अवैध कब्जों को लेकर जालंधर नगर निगम ने लोगों को पहले ही नोटिस दे दिया था, लेकिन लोगों ने इस नोटिस पर गौर नहीं किया, अब  नोटिस का समय खत्म हुआ तो नगर निगम के कर्सीमचारी जेसीब लेकर अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहुंच गए। लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया और थोड़े ही समय में माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद पुलिस को वहां पर पहुंचना पड़ा। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि लोगों ने विरोध में जेसीबी और नगर निगम कर्मचारियों पर इंट पत्थरों से हमला भी कर दिया।