You are currently viewing जानिये पंजाब में साल 2019 में कब-कब रहेगी छुट्टी, सरकार ने जारी की लिस्ट

जानिये पंजाब में साल 2019 में कब-कब रहेगी छुट्टी, सरकार ने जारी की लिस्ट

पंजाब सरकार ने साल 2019 के लिए 25 गज़टिड और 33 आरक्षित छुट्टियों का ऐलान किया है। आरक्षित छुट्टियों में से पंजाब सरकार के कर्मचारी 2 आरक्षित छुट्टियां ले सकेंगे।

कर्मचारी निजी हो या सरकारी हो, अवकाश प्रत्येक कर्मचारी का मूलभूत अधिकार हैं. भारत में सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले अवकाश कई प्रकार के होते हैं. इनमें से कुछ ऐसे अवकाश होते हैं, जो देश में सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक संस्थाओं को भी मिलते हैं. हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा घोषित किये जाने वाले अवकाश अलग-अलग हो सकते है, लेकिन उससे उन अवकाशों पर कोई फर्क नहीं पड़ता, जो संविधान द्वारा सदा के लिए नियत किये गये हैं, इनमे लोकतंत्र के पर्व और विभिन्न धर्मों के पर्व शामिल हैं.

जानिये पंजाब में साल 2019 में कब-कब रहेगी छुट्टी,

गज़टिड अवकाश
  • 13 जनवरी को प्रकाश गुरपर्व श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी
  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस
  • 19 फरवरी को जन्म दिवस श्री गुरु रविदास जी
  • 04 मार्च को महा शिवरात्रि
  • 21 मार्च को होली
  • 13 अप्रैल को श्री राम नवमी
  • 14 अप्रैल को जन्म दिन डॅा. बी.आर. अम्बेडकर/वैसाखी
  • 17 अप्रैल को महावीर जयंती
  • 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे
  • 05 जून को ईद-उल-फितर
  • 07 जून को शहिदी दिवस श्री गुरु अर्जुन देव जी
  • 17 जून को कबीर जयंती
  • 12 अगस्त को ईद -उल-जूहा (बकरीद)
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस
  • 24 अगस्त को जन्म अष्टमी
  • 31 अगस्त को पहला प्रकाश साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी
  • 29 सितम्बर को महाराज अग्रसेन जयंती
  • 02 अक्तूबर को जन्म दिवस महात्मा गांधी जी
  • 08 अक्तूबर को दशहरा
  • 13 अक्तूबर को जन्म दिवस महर्षि वाल्मीकि जी
  • 27 अक्तूबर को दीपावली
  • 28 अक्तूबर को विश्वकर्मा दिवस
  • 12 नवंबर को प्रकाश गुरपर्व साहिब श्री गुरू नानक देव जी
  • 01 दिसंबर को शहिदी दिवस श्री गुरू तेग़ बहादुर जी
  • 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस

आरक्षित छुट्टियां

  • 01 जनवरी को नया साल दिवस
  • 13 जनवरी को लोहड़ी
  • 03 फरवरी को भगवान आदिनाथ जी का निर्वाण दिवस
  • 10 फरवरी को बसंत पंचमी/जन्म दिवस सत्गुरू राम सिंह जी
  • 08 मार्च को अंतर-राष्ट्रीय महिला दिवस
  • 21 मार्च को होला-महल्ला
  • 23 मार्च को शहीदी दिवस स. भगत सिंह जी
  • 08 अप्रैल को जन्म दिवस श्री गुरु नाभा दास जी
  • 01 मई को मई दिवस
  • 07 मई को भगवान परशुराम जयंती
  • 18 मई को बुद्ध पुर्णिमा
  • 13 जून को निर्जला एकादशी
  • 29 जून को महाराजा रणजीत सिंह जी की बरसी
  • 31 जुलाई को शहीदी दिवस शहीद उधम सिंह जी
  • 05 सितम्बर को जन्म दिवस बाबा जीवन जी
  • 07 सितम्बर को जन्म दिवस बाबा श्री चन्द जी
  • 10 सितम्बर को मुहर्रम
  • 12 सितम्बर को सारागड़ी दिवस
  • 12 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी
  • 28 सितम्बर को जन्म दिवस स. भगत सिंह जी
  • 15 अक्तूबर को प्रकाश गुरपर्व श्री गुरु रामदास साहिब जी
  • 16 अक्तूबर को जन्म दिवस बाबा बन्दा सिंह जी बहादुर
  • 17 अक्तूबर को करवा चौथ
  • 26 अक्तूबर को जन्म दिवस संत नामदेव जी
  • 28 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा
  • 29 अक्तूबर को गुरगद्दी दिवस श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी
  • 01 नवंबर को नया पंजाब दिवस
  • 02 नवंबर को छठ पूजा
  • 10 नवंबर को जन्म दिवस पैग़म्बर मुहम्मद साहिब (मीलाद-ऊन-पैग़ंबर या ईद-ए-मीलाद)
  • 16 नवंबर को शहीदी दिवस स. करतार सिंह सराभा जी
  • 26, 27 और 28 दिसंबर को शहादत सभा, श्री फतेहगढ़ साहिब की छुट्टी होगी