You are currently viewing चुनावी माहौल में जालंधर पुलिस ने DPRO दफ्तर के बाहर स्विफ्ट डिजायर कार से पकड़े 18 लाख 63 हज़ार, पूछताछ जारी

चुनावी माहौल में जालंधर पुलिस ने DPRO दफ्तर के बाहर स्विफ्ट डिजायर कार से पकड़े 18 लाख 63 हज़ार, पूछताछ जारी

 

जसलंधर के थाना डिवीजन नंबर 4 के अंतर्गत आते स्काईलार्क चौक नजदीक स्थित डीपीआरओ दफ्तर के बाहर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 18,63,100 रुपए की नकदी बरामद हुई। नाका लगाकर खड़े पुलिसकर्मियों ने तुरंत थाना 4 के प्रभारी कमलजीत सिंह को सूचित किया जो सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए।

पुलिस पूछताछ में कार चालक दीपक भंडारी निवासी राजा गार्डन ने बताया कि वह कोरियर कंपनी का मालिक है। इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बाद पुलिस ने चुनाव आयोग की टीम को सूचित किया। जिन्होंने कैश को ज़ब्त कर मालिक को इसके दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। लेकिन कार चालक इतनी बड़ी रकम के कोई भी दस्तावेज दिखा नहीं पाया। पुलिस ने कैश को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।