You are currently viewing गुरुग्राम में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, 8 से 10 लोग मलबे में दबे, रेस्‍क्‍यू जारी

गुरुग्राम में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, 8 से 10 लोग मलबे में दबे, रेस्‍क्‍यू जारी

 

 

नई दिल्ली : दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। शहर के उल्लाहवास गांव में गुरुवार सुबह 5 बजे 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत धराशाई हो गई। बिल्डिंग के अचानक ढह जाने से 8 से 10 लोग उसमें फंस गए हैं।  लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की 100 लोगों की टीम क्रेन की मदद से मलवा उठाने में जुटी हुई है। हादसे की जांच बाद में होनी है। मौके पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही लोगों ने बचाव कार्य शुरु कर दिया था।।

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में काम चल रहा था. मजदूर अपने काम में लगे हुए थी कि इमारत अचानक गिर गई. इमारत गिरने के बाद मलबे में फंसे मजदूरों की चीख पुखार सुनने के बाद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया है.